
इसमें कोई शक नहीं की टेक्नोलॉजी ने काफी कुछ बदल दिया है...पहले हम दक्षिण भारत को सिर्फ किताबों के जरिये या फिर टीवी के जरिये जानते समझते थे।लेकिन अब जमाना आधुनिकता और तकनीकी का है, जिसके जरिये हम घर बैठे सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनिया का चक्कर लगा लेते हैं।
विंटर वैकेशन में दिल्ली के पास घूमे ये खास जगह
पहले हमारे घूमने का दायरा शायद काफी छोटा था, जो अब धीरे धीरे बढ़ रहा है...मै खुद एक उत्तर भारतीय हूं और बैंगलोर में रहती हूं, बीते कुछ सालों में मैंने यहां अनुभव किया है, दक्षिण भारतीय लोग हिमाचल की बर्फ, काशी ,दिल्ली का लाल किला आदि देखने को ललियत रहते हैं। तो वहीं उत्तर भारतीय केरल के मुन्नार के चाय के बगान,खूबसूरत समुद्री तट, ऊटी आदि देखने को उत्साहित रहते हैं।
2017 में पर्यटकों की पहली पसंद बने भारत के ये ट्रैकिंग डेस्टिनेशन..आप भी करें ट्राय
दक्षिण भारत की खूबसूरती को शब्दों में बयाँ कर पाना बेहद मुश्किल है...बीते कुछ सालों से दक्षिण भारत उत्तर भारतीयों की पसंदीदा हॉलिडे डेस्टिनेशन