Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »इस मंदिर को कहा जाता है 'दक्षिण का स्वर्ण मंदिर', जानें पूरी जानकारी

इस मंदिर को कहा जाता है 'दक्षिण का स्वर्ण मंदिर', जानें पूरी जानकारी

दोस्तों, स्वर्ण मंदिर का नाम आते ही हमारे मन में सबसे पहले जो फोटो फ्रेम बनता है वो अमृतसर के स्वर्ण मंदिर का ही बनती है। हो भी क्यों ना, बचपन से यही सुनाया भी गया है और पढ़ाया भी। लेकिन क्या आपको पता है कि दक्षिण भारत में भी एक स्वर्ण मंदिर है, जो तमिलनाडु के वेल्लोर में स्थित है। इस मंदिर के मुख्य देवता श्री नारायण और देवी महालक्ष्मी की पूजा की जाती है। यह मंदिर देखने में जितना प्यारा है, उतना ही इस मंदिर की मान्यता भी है।

श्रीपुरम स्वर्ण मंदिर का आकर्षण

श्रीपुरम स्वर्ण मंदिर का आकर्षण

दक्षिण भारत के इस स्वर्ण मंदिर का नाम श्रीपुरम स्वर्ण मंदिर है, जो जिसकी कुछ हद तक बिल्कुल वैसी ही है, जैसे अमृतसर के स्वर्ण मंदिर की है। मतलब, जैसे स्वर्ण मंदिर के किनारे पर तालाब है, तो उसी प्रकार से यह मंदिर भी तालाब के बीचों-बीच स्थित है। लेकिन इ्स मंदिर के तालाब में आपको एक खास अंतर जरूर देखने को मिल जाएगा। दरअसल, अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर के तालाब में आपको सुनहरी मछलियां देखने को मिलती है और वेल्लोर स्थित श्रीपुरम स्वर्ण मंदिर के तालाब में आपको सोने-चांदी के आभूषण और रुपये-पैसे देखने को मिल जाएंगे।

मंदिर का आकार और प्रवेश द्वार

मंदिर का आकार और प्रवेश द्वार

इस स्वर्ण मंदिर का आकार बिल्कुल एक श्रीयंत्र की तरह दिखता है, जो बेहद आकर्षक है। इस मंदिर के प्रवेश द्वार से मुख्य मंदिर की दूरी करीब 1.5 से 2 किमी. है। इस बीच आपको रास्ते में तमाम जड़ी-बूटियां और कई प्रकार के दुर्गम पेड़-पौधे दिखाई देंगे। इतना ही नहीं, रास्ते में आपको कई आध्यात्मिक संदेश भी पढ़ने को मिल जाएंगे। करीब 100 एकड़ में बने इस मंदिर में एक श्रीपुरम आध्यात्मिक पार्क भी स्थित है, जो बेहद खूबसूरत और आकर्षक लगता है।

मंदिर का एक अलग ड्रेस कोड

मंदिर का एक अलग ड्रेस कोड

श्रीपुरम स्वर्ण मंदिर में दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओें के लिए एक ड्रेस कोड रखा गया है, जिसे पहनने के बाद ही आप मंदिर में प्रवेश कर पाएंगे और प्रभु के दर्शन कर पाएंगे। मंदिर के अंदर प्रवेश करते समय शॉर्ट पैंट, मिडी और केपरी पहनना सख्त मना है। इसके साथ मंदिर में मोबाइल, कैमरा, तंबाकू या ज्वलंत सामान ले जाना सख्त मना है।

मंदिर में दीवारों पर करीब 15 सोने की परतें

मंदिर में दीवारों पर करीब 15 सोने की परतें

इस स्वर्ण मंदिर की दीवारों पर जो सोने की परतें चढ़ाई गई है, वो मानव निर्मित है, जो 9 से लेकर 15 लेयर तक है। इन सोने की लेयरों को शिलालेखों पर भी सजाया गया है। इस मंदिर में जो शिलालेख आपको दिखाई देंगे, उनकी कला वेदों से ली गई है। इस पूरे मंदिर की डिजाइन नारायणी अम्मा द्वारा बनायी गई थी।

मंदिर में प्रवेश, अभिषेक और आरती सेवा का समय

मंदिर में प्रवेश, अभिषेक और आरती सेवा का समय

मंदिर में प्रवेश का समय - सुबह 8 बजे से लेकर शाम के 8 बजे तक

मंदिर में अभिषेक का समय - सुबह 4 बजे से लेकर 8 बजे तक

मंदिर में आरती सेवा का समय - शाम के 6 बजे से लेकर 7 बजे तक

श्रीपुरम स्वर्ण मंदिर कैसे पहुंचें

श्रीपुरम स्वर्ण मंदिर कैसे पहुंचें

श्रीपुरम स्वर्ण मंदिर पहुंचने के लिए सबसे नजदीकी एयरपोर्ट चेन्नई में है, जो मंदिर से करीब 150 किमी. की दूरी पर स्थित है। वहीं, मंदिर का नजदीकी रेलवे स्टेशन काटपाडी रेलवे स्टेशन है, जो मंदिर से 10 से 12 किमी. की दूरी पर स्थित है। इसके अलावा, मंदिर का नजदीकी बस अड्डा वेल्लोर में स्थित है, जो मंदिर परिसर से करीब 6 किमी. की दूरी पर स्थित है।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X