Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »डर, रोमांच, वाइल्ड लाइफ और फन सब कुछ अपने में समेटे हुए है सुंदरबन

डर, रोमांच, वाइल्ड लाइफ और फन सब कुछ अपने में समेटे हुए है सुंदरबन

By Staff

क्या आप कुछ नया करने के शौक़ीन हैं, कुछ ऐसा जो आपको दूसरों से अलग कर दे? क्या आपके अंदर डर को जीतकर उससे आगे निकलने का जज्बा है? क्या आप एडवेंचर और नेचर दोनों का एक साथ एक जगह पर फील लेना चाहते हैं ? यदि इन सारे प्रश्नों के विषय पर आपका जवाब हां हैं तो हम यही कहेंगे कि जीवन में एक बार आपको सुंदरबन अवश्य आना चाहिए।

जी हां, आज का हमारा ये आर्टिकल सुंदरबन को समर्पित है। सुंदरबन भारत और बांग्लादेश के बीच विभाजित बड़ा मैन्ग्रोव संरक्षित क्षेत्र हैं। हालाँकि इस राष्ट्रीय उद्यान का एक बड़ा हिस्सा बांग्लादेश में है, भारत में निहित एक तिहाई हिस्सा पर्यटन सुविधाओं और आसानी से पहुंच के कारण, पर्यटकों की पसंद बना हुआ है। सुंदरबन संरक्षित क्षेत्र की यात्रा करने का अनुभव आपको जीवन भर याद रहेगा।

पूरा साउथ इंडिया अब हैं आपके डेस्कटॉप टैब और मोबाइल स्क्रीन पर, देखें कलरफुल तस्वीरेंपूरा साउथ इंडिया अब हैं आपके डेस्कटॉप टैब और मोबाइल स्क्रीन पर, देखें कलरफुल तस्वीरें

यह क्षेत्र यूनेस्को द्वारा घोषित विश्व धरोहर स्थलों में से एक है। सुंदरबन मैन्ग्रोव सबसे बड़ा संरक्षित क्षेत्र है और 4200 वर्ग किलोमीटर से अधिक क्षेत्र में फैला हुआ है। यह रिजर्व कई भारतीय बाघों, जो दुनिया में सबसे लुप्तप्राय प्रजातियों में आते है उनका संरक्षण करता है। तो अब देर किस बात की आइये कुछ ख़ास और चुनिंदा तस्वीरों के जरिये निहारा जाये सुंदरबन को।

बेहतरीन तस्वीरें में सुंदरबन

बेहतरीन तस्वीरें में सुंदरबन

सुबह के वक़्त ली गयी सुंदरबन की ये फोटो ये बताने के लिए काफी है कि ये स्थान बहुत खूबसूरत है।

बेहतरीन तस्वीरें में सुंदरबन

बेहतरीन तस्वीरें में सुंदरबन

सुंदरबन मैन्ग्रोव सबसे बड़ा संरक्षित क्षेत्र है और 4200 वर्ग किलोमीटर से अधिक क्षेत्र में फैला हुआ है।

बेहतरीन तस्वीरें में सुंदरबन

बेहतरीन तस्वीरें में सुंदरबन

यह रिजर्व कई भारतीय बाघों, जो दुनिया में सबसे लुप्तप्राय प्रजातियों में आते है उनका संरक्षण करता है।

बेहतरीन तस्वीरें में सुंदरबन

बेहतरीन तस्वीरें में सुंदरबन

अगर आप भाग्यशाली हुए तो आप इन शक्तिशाली जानवरों की झलक पाने का मौका मिल सकेंगे जिन्होंने अपने आप को सुंदरबन और उसके खारे पानी में पर्यावरण के लिए अनुकूल ढाल लिए है।

बेहतरीन तस्वीरें में सुंदरबन

बेहतरीन तस्वीरें में सुंदरबन

इसके अलावा, 250 अजीब बाघों के साथ सुंदरबन में चेतल हिरण और रीसस बंदर भी मौजूद हैं। हालांकि सावधान रहे, सुंदरबन किंग कोबरा और वाटर मोनिटर जैसे साँपों की घातक प्रजातियों का भी घर हैं।

बेहतरीन तस्वीरें में सुंदरबन

बेहतरीन तस्वीरें में सुंदरबन

ज्ञात हो कि यहां हर कदम पर खतरा है आपको अपने आस पास कई सारे सरीसृप देखने को मिल जाएंगे।

बेहतरीन तस्वीरें में सुंदरबन

बेहतरीन तस्वीरें में सुंदरबन

आपको बता दें कि सुंदरबन संरक्षित क्षेत्र की यात्रा करने का अनुभव आपको जीवन भर याद रहेगा।

बेहतरीन तस्वीरें में सुंदरबन

बेहतरीन तस्वीरें में सुंदरबन

यह क्षेत्र यूनेस्को द्वारा घोषित विश्व धरोहर स्थलों में से एक है।

बेहतरीन तस्वीरें में सुंदरबन

बेहतरीन तस्वीरें में सुंदरबन

ये स्थान विशाल मॉनिटर लिज़र्ड का घर है और ये जीव प्रचुर मात्रा में आपको सुंदरबन के जंगलों में दिखेंगे।

बेहतरीन तस्वीरें में सुंदरबन

बेहतरीन तस्वीरें में सुंदरबन

इसके अलावा यहां आपको कई रंग बिरंगे पक्षी भी दिखेंगे तो यदि आप एक फोटोग्राफर हैं तो इनको अपने कैमरे में कैद करना न भूलें।

बेहतरीन तस्वीरें में सुंदरबन

बेहतरीन तस्वीरें में सुंदरबन

जैसा कि हम आपको बता चुकें हैं यहां कई दुर्लभ जीव हैं तो इसी क्रम में एक ट्री क्रेब की तस्वीर।

बेहतरीन तस्वीरें में सुंदरबन

बेहतरीन तस्वीरें में सुंदरबन

सुंदरबन के जंगलों से दुर्लभ पीले केकड़े की एक तस्वीर।

बेहतरीन तस्वीरें में सुंदरबन

बेहतरीन तस्वीरें में सुंदरबन

यदि आप सी फ़ूड के शौक़ीन हैं तो ये स्थान आपके ही लिए हैं। सुंदरबन में मौजूद दुर्लभ लाल केकड़े।

बेहतरीन तस्वीरें में सुंदरबन

बेहतरीन तस्वीरें में सुंदरबन

सुंदरबन में मछली पकड़ने जाते लोगों की पारंपरिक नाव की एक तस्वीर।

बेहतरीन तस्वीरें में सुंदरबन

बेहतरीन तस्वीरें में सुंदरबन

सुंदरबन में एक रिसोर्ट से ली गयी चावल के खेत की तस्वीर।

बेहतरीन तस्वीरें में सुंदरबन

बेहतरीन तस्वीरें में सुंदरबन

ज्ञात हो कि वर्तमान में बढ़ते प्रदूषण के चलते वैज्ञानिकों ने सुंदरबन के जलवायु परिवर्तन पर चिंता जताई है।

बेहतरीन तस्वीरें में सुंदरबन

बेहतरीन तस्वीरें में सुंदरबन

यदि आप सुंदरबन में हैं तो एमबी सुंदरी को देखना न भूलें, एमबी सुंदरी एक अस्थायी तैरता हुआ घर है जो यहाँ भाड़े पर मिलता है।

बेहतरीन तस्वीरें में सुंदरबन

बेहतरीन तस्वीरें में सुंदरबन

एमबी सुंदरी का मिलना मुश्किल होता है क्यूंकि बुकिंग हमेशा फुल रहती है पर अगर मौका मिल जाये तो यह सुंदरबन के प्रति आपके दृष्टिकोण बदल देगा।

बेहतरीन तस्वीरें में सुंदरबन

बेहतरीन तस्वीरें में सुंदरबन

सुंदरबन के जंगलों में लापरवाही से चरता हुआ एक हिरन।

बेहतरीन तस्वीरें में सुंदरबन

बेहतरीन तस्वीरें में सुंदरबन

यदि आपको प्रकृति से प्यार है तो फिर इसमें कोई शक नहीं है कि ये स्थान केवल और केवल आपके ही लिए है।

बेहतरीन तस्वीरें में सुंदरबन

बेहतरीन तस्वीरें में सुंदरबन

एक मैन्ग्रोव संरक्षित क्षेत्र होने के कारण यहां आपको कई रंग बिरंगे फूल भी दिखेंगे।

बेहतरीन तस्वीरें में सुंदरबन

बेहतरीन तस्वीरें में सुंदरबन

मछली का शिकार करने के लिए पाने में जाल डालते स्थानीय मछुआरे।

बेहतरीन तस्वीरें में सुंदरबन

बेहतरीन तस्वीरें में सुंदरबन

पेड़ पर शिकार की तलाश में घात लगाये बैठी एक मॉन्स्टर लिज़र्ड।

बेहतरीन तस्वीरें में सुंदरबन

बेहतरीन तस्वीरें में सुंदरबन

सुंदरबन के जंगलों में पेड़ पर बैठे किंग फिशर की एक खूबसूरत तस्वीर।

बेहतरीन तस्वीरें में सुंदरबन

बेहतरीन तस्वीरें में सुंदरबन

नदी के ऊपर छोटी मछलियों की तलाश में चक्कर लगता एक बाज।

बेहतरीन तस्वीरें में सुंदरबन

बेहतरीन तस्वीरें में सुंदरबन

पर्यटक यहाँ आम तौर पे सुंदरबन दिन के वक़्त घूमने आते है क्यूंकि रात भर यहाँ रुकना संभव नहीं है।

बेहतरीन तस्वीरें में सुंदरबन

बेहतरीन तस्वीरें में सुंदरबन

आपको बता दें कि यहाँ के स्थानीय रेस्तरां और आराम घर स्वादिष्ट स्थानीय भोजन और कुछ बहुत संतोष जनक समुद्री भोजन परोसते है।

बेहतरीन तस्वीरें में सुंदरबन

बेहतरीन तस्वीरें में सुंदरबन

सुंदरबन के घने जंगलों में चरते हुए हिरन की एक बेहद खूबसूरत तस्वीर।

बेहतरीन तस्वीरें में सुंदरबन

बेहतरीन तस्वीरें में सुंदरबन

हिरन के अलावा ये स्थान खतरनाक टाइगर का भी घर है तो यदि आप बहुत भाग्यशाली हुए तो हो सकता है टाइगर का भी दर्शन आपको हो जाये।

बेहतरीन तस्वीरें में सुंदरबन

बेहतरीन तस्वीरें में सुंदरबन

सुंदरबन परिवारों और जोड़ों, दोनों के लिए अच्छी जगह है। यहाँ का वातावरण बड़ा रोमांटिक है अगर आप रिवर धो भाड़े पर ले लें।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X