Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »मुस्कुराईये! आप लखनऊ मेट्रो में सफर कर रहे हैं....

मुस्कुराईये! आप लखनऊ मेट्रो में सफर कर रहे हैं....

आख़िरकार वो ऐतिहासिक दिन आ ही गया जिसका लखनऊ वासियों को ना जाने कबसे इंतजार था..और अब वह घड़ी आ ही गयी जब लखनऊ वाले लखनऊ मेट्रो में सफर कर सकेंगे।

By Goldi

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊउत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ

लखनऊ, नफासत नज़ाक़त कारीगरी और शान-ओ-शौक़त का ऐतिहासिक शहरलखनऊ, नफासत नज़ाक़त कारीगरी और शान-ओ-शौक़त का ऐतिहासिक शहर

5 सितम्बर को यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने बटन दबाकर ट्रेन को रवाना किया। इस मौके पर राज्यपाल राम नाइक, राजनाथ सिंह, और दोनों डिप्टी सीएम भी मौजूद रहे। आम लोगों के लिए मेट्रो की सर्विस अब शुरू हो चुकी है।

लखनऊ मेट्रो पूर्व सीएम अखिलेश यादव के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल था। उन्होंने मेट्रो की शुरुआत 2013 में की थी, लेकिन इस काम ने रफ्तार 2014 में पकड़ी। 3 साल के में इसके ट्रैक का काम पूरा कर लिया गया। आइये इसी क्रम में जानते हैं लखनऊ मेट्रो से कूड़े कुछ रोचक तथ्य

कहां से कहां तक चलेगी?

कहां से कहां तक चलेगी?

मेट्रो ट्रांसपोर्ट नगर से चारबाग तक चलेगी । हवाई अड्डा मार्ग अभी भी निर्माणाधीन है इसलिए मेट्रो हवाई अड्डे तक कार्यात्मक नहीं होगा। चरण 1 के दूसरे तरफ जबकि, हजरतगंज के माध्यम से चारबाग से मुनशिपुलिया तक चलने में अभी कुछ समय लगेगा।

किराया

किराया

मेट्रो का बेस किराया 10 रूपये है जोकि एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन तक है, दूसरे स्टेशन से लेकर 6 स्टेशन तक किराया 15 रूपये है..और आखिरी स्टेशन तक का किराया 20 रूपये है।

कितने बजे से चलेगी?

कितने बजे से चलेगी?

लखनऊ मेट्रो रोजाना सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक चलेगी, कुल साढ़े 8 किलोमीटर की दूरी तय करेगी।

कितनी दूरी

कितनी दूरी

इस दूरी में कुल 8 स्टेशन हैं। इसका एवरेज हर एक किलोमीटर पर एक मेट्रो स्टेशन है।

कितने स्टेशन

कितने स्टेशन

इसमें टांसपेार्ट नगर, कृष्णा नगर, सिंगार नगर, आलमबाग, आलमबाग बस स्टैंड, मवैया, दुर्गापुरी और चारबाग स्टेशन शामिल हैं।

गो स्मार्ट कार्ड

गो स्मार्ट कार्ड

गो स्मार्ट कार्ड खरीदने पर आपको हर यात्रा पर 10% प्रतिशत की बचत होगी...इसके अलावा आप गो स्मार्ट कार्ड के साथ मेट्रो स्टेशन पर वाईफाई की सुविधा का फायदा भी उठा सकेंगे आप इस कार्ड को किसी भी मेट्रो स्टेशन से ₹ ​​100 के लिए एक सुरक्षा जमा के रूप में प्राप्त कर सकते हैं जो कि अगर आप कार्ड वापस कभी भी वापस कर देंगे ₹ 200 और ₹ 350 के लिए पर्यटकों के लिए कार्ड उपलब्ध है।

विशेष फीचर

विशेष फीचर

-स्वचालित टिकट वेंडिंग मशीन जो कि कतारों और काउंटरों में यात्रियों का समय कम करती है।
-मेट्रो के सामने आकार शानदार रूमी गेट, बार-इमामबारा और असिफी मस्जिद की भावना को दर्शाता है।
-मेट्रो ट्रेन बाहरी लखनऊ शहर की सांस्कृतिक समृद्धि को भी दर्शाएगी।
रेलवे में स्टेशन नाम का प्रदर्शन हिंदी -अंग्रेजी के अलावा उर्दू भाषा में भी होगा।

चार लोको पायलट रहेंगे

चार लोको पायलट रहेंगे

लखनऊ की पहली मेट्रो ट्रेन पर चार लोको पायलट रहेंगे। इनमें से दो महिला हैं। इस मेट्रो को पूजा, प्रियंका, अमन और निखिल चलाएंगे।

लखनऊ में चार रूट हो रहे तैयार

लखनऊ में चार रूट हो रहे तैयार

इसके अलावा लखनऊ में चार रूट और तैयार हो रहे हैं, वह कुछ इस प्रक्रार हैं-लखनऊ में मेट्रो के 4 रूट तैयार हो रहे
- अमौसी से कुर्सी रोड।
- बड़ा इमामबाड़ा से सुल्तानपुर रोड।
- पीजीआई से राजाजीपुरम।
- हजरतगंज से फैजाबाद रोड तक मेट्रो को जोड़ा जाएगा।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X