Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »इस वेकेशन कीजिये पंजाब की ऐतिहासिक जगहों की सैर

इस वेकेशन कीजिये पंजाब की ऐतिहासिक जगहों की सैर

पंजाब में स्थित स्वर्ण मंदिर सेतो सभी वाकिफ है, लेकिन इसके अलावा यहां कई और भी खूबसूरत पर्यटन स्थल है , जो पर्यटकों को अवश्य देखने चाहिए, जिनमे जालियांवाला बाग, मुबारक किला, पार्टीशन म्यूजियम देवी ता

By Goldi

जब भी बात पंजाब की होती है, तो जहन में सबसे पहला नाम अमृतसर का आता है, अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर विश्व विखाय्त पर्यटन स्थल है, जिसे देखने और घूमने देश विदेश से लोग पहुंचते हैं। सिखों के धार्मिक स्थल के रूप में प्रसिद्ध अमृतसर पंजाब में पर्यटन के मामले में नम्बर वन है। इसके अलावा यहां का अतिथि सत्कार और लजीज खाना भी इस जगह को अपने आप में खास बनाता है। पंजाबी और पंजाबी सिखों के निवास स्थान के रूप में लोकप्रिय पंजाब को एकबार जिन्दगी में अवश्य घूमना चाहिए।

पंजाब स्थित स्वर्ण मंदिर के बारे में तो सब जानते हैं, लेकिन क्या आप पंजाब के अन्य ऐतिहासिक स्थलों से रूबरू हैं। अगर नहीं, तो जल्दी से पंजाब की ट्रिप प्लान कीजिये और पंजाब और यहां की ऐतिहासिक स्थलों को नजदीक से जानिये। पंजाब में पर्यटकों के घूमने के लिए प्राचीन मंदिर से लेकर भारत विभाजन क्षेत्र, पुराने म्यूजियम आदि अन्य जगहें है, जो यकीनन एक पर्यटक को अपनी खूबसूरती और ऐतिहासिक महत्व से आश्चर्यचकित करती हैं।

श्री हरमंदिर साहिब

श्री हरमंदिर साहिब

हरमिंदर साहिबहरमिंदर साहिब

किला मुबारक

किला मुबारक

किला मुबारक भठिंडा किला के नाम से भी जाना जाता है, जोकि पंजाब के भठिंडा में स्थित है। अगर आप इतिहास प्रेमी है तो आपको इस जगह की सैर अवश्य करनी चाहिए,इस किले का निर्माण लगभग 11 वीं शताब्दी में किया गया था। किले के ईंटों के अध्ययन से इसे कुषाण काल का बना माना जाता है। इसका इतिहास बड़ा ही अनोखा है। कहा जाता है कि, यही वह किला जहां रजिया सुल्तान को बंदी बनाया गया था। इस किले पर कई बाहरी शासकों ने राज किया इसके अलावा इस पर भारतीय राजायों का भी शासन रहा जिनमे पृथ्वी राज चौहान का नाम शमिल है। यह किला हर महीने हजारों पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है, फ़िलहाल यह किला भारत के पुरातत्व सर्वेक्षण की देखरेख में है।Pc:Raghbirkhanna

जलियांवाला बाग

जलियांवाला बाग

सन 1919 में जलियांवाला बाग में जनरल डायर द्वारा किये खूनी कृत्य को भला कोई कैसे भूल सकता है। वर्ष 1919 में इस बगीचे में जो भी हुआ था, वह स्वतंत्रता के लिए संघर्ष के दौरान सबसे भयानक कृत्यों में से एक था। स्वर्ण मंदिर के समीप स्थित जलियांवाला बाग जनरल डायर की गोलियों के निशाना बने निर्दोषों को समर्पित एक स्मारक है। इस स्मारक में आज भी उन गोलियों के निशानों को देखा जा सकता है। स्वर्ण मंदिर के बाद अमृतसर में यह सबसे ज्यादा देखी जाने वाला पर्यटन स्थल है।Pc:Shivamsetu

मोती बाग़ पैलेस

मोती बाग़ पैलेस

पंजाब के पटियाला शहर में स्थित मोती बाग़ पैलेस एक शानदार इमारत है, जिसे 1840 के दशक में पटियाला के महाराजा ने बनवायाथा। आज, इसे एक संग्रहालय और आर्ट गैलरी में परिवर्तित कर दिया गया है, जो प्राचीन भारत के पुराने चित्रकला और कलाकृतियों को संरक्षित करता है। मोती बाग पैलेस उत्तरी क्षेत्र का सांस्कृतिक केंद्र भी है, जो पंजाब की सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करता है।Pc:IP Singh

 पार्टिशन म्यूजियम

पार्टिशन म्यूजियम

स्वर्ण मंदिर और जलियांवाला बाग़ से कुछ ही दूरी पर स्थित है पार्टीशन म्यूजियम जिसमे विभिन्न दीर्घाओं में देश के बंटवारे से जुड़े घटनाक्रम को बयान करने की कोशिश की गई है। देश को 15 अगस्त 1947 को आजादी मिली, लेकिन उसके बाद लाखों लोगों को एक अनदेखी सीमा ने दो हिस्सों में बांट दिया। उसी के दर्द को इस म्यूजियम की दीवारों पर बयान किया गया है।Pc:Government of India

देवी तालाब मंदिर

देवी तालाब मंदिर

देवी तालाब मंदिर 200 साल पुराना मंदिर देवी दुर्गा को समर्पित है। यह देश की 51 शक्तिपीठों में से एक है, कहा जाता है कि, यह मंदिर उस जगह पर बनाया गया है, जहां पर देवी सती का दाहिना स्तन गिर गया था। मंदिर के परिसर में एक तालाब है, जो हिंदुओं द्वारा पवित्र माना जाता है। इसके अलावा, इस मंदिर के निकट में काली देवी को समर्पित एक मंदिर है। मंदिर की संरचना अमरनाथ की गुफा मंदिर जैसी है।Pc:Nitjsandy

<strong></strong>इस वेकेशन सैर करें पंजाब का ऐतिहासिक नगर अमृतसर कीइस वेकेशन सैर करें पंजाब का ऐतिहासिक नगर अमृतसर की

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X