Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »IRCTC ने निकाला काशी व विंध्यावासिनी दर्शन के लिए 5 दिन का टूर पैकेज, जानिए पूरी जानकारी...

IRCTC ने निकाला काशी व विंध्यावासिनी दर्शन के लिए 5 दिन का टूर पैकेज, जानिए पूरी जानकारी...

अगर आप भी वाराणसी के घाट, काशी विश्वनाथ मंदिर व 51 शक्तिपीठों में से एक मां विंध्यवासिनी माता मंदिर के दर्शन करना चाहते हैं तो आपके लिए आईआरसीटीसी एक पैकेज लेकर आया है, जो 5 दिन का है।

काशी की सैर... दोस्तों के साथ हो, परिवार के साथ हो या फिर सोलो हो, सभी करना चाहते हैं। क्योंकि काशी में जो बात है, वो कहीं नहीं है। ऐसा माना जाता है काशी विश्वनाथ के चरणों में सच्चे मन से मत्था टेंक देता है और माता गंगा का आशीर्वाद ले लेता है, वो मोक्ष का भागी हो जाता है। ऐसे में काशी शुरू से ही सभी पर्यटकों की पहली पसंद भी रही है। इस सपने को साकार करने के लिए और काशी एक छोटी सी सैर कराने के लिए आईआरसीटीसी (IRCTC) ने एक पांच दिन का पैकेज निकाला है। इस पैकेज का नाम है- काशी व विंध्यावासिनी दर्शन (Kashi and Maa Vindhyavasini Darshan)।

ऐसे में अगर आप भी काशी की धार्मिक सैर करना चाहते हैं तो यह पैकेज आपके लिए काफी अच्छा साबित होने वाला है। यह आप सभी के लिए एक बेहतर विकल्प है, जिससे आप काशी विश्वनाथ के दर्शन कर सकेंगे और काशी के घाट पर कुछ अच्छा समय बिता पाएंगे। इस धार्मिक पैकेज की शुरुआत प्रत्येक गुरुवार को की जाएगी, जो सोमवार तक चलेगी। वहीं, इस पैकेज की शुरुआत दुर्ग (छत्तीसगढ़) से की जाएगी।

Kashi and Maa Vindhyavasini Darshan

'काशी व विंध्यावासिनी दर्शन टूर पैकेज' का रूट मैप

पहला दिन - सभी पर्यटकों को दुर्ग रेलवे स्टेशन से ट्रेन (गाड़ी संख्या - 15160) के माध्यम से रात 08:25 बजे वाराणसी के लिए रवाना किया जाएगा।
दूसरा दिन - दूसरे दिन यह ट्रेन शाम 04:40 बजे वाराणसी जंक्शन पर पहुंचेगी, जहां से सभी पर्यटकों को होटल ले जाया जाएगा। फिर आपके तैयार होने के बाद शाम में आपको गंगा घाट दिखाने के लिए ले जाया जाएगा। फिर आप रात में डिनर कर वाराणसी के होटल में ही रूकेंगे।
तीसरा दिन - सुबह-सुबह सभी को काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए ले जाया जाएगा, जहां से दर्शन कराने के बाद सभी को माता विंध्यवासिनी मंदिर भी ले जाया जाएगा। फिर रात में वाराणसी के होटल ले जाया जाएगा, जहां आप डिनर कर आराम कर सकेंगे।
चौथा दिन - सुबह के नाश्ते के बाद सभी को वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय में स्थित नए काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए ले जाया जाएगा, जहां दर्शन के बाद आपको सुबह 11:30 बजे वाराणसी रेलवे स्टेशन ले जाया जाएगा, जहां दोपहर 12:30 बजे आपकी ट्रेन (गाड़ी संख्या - 15159) रहेगी।
पांचवां दिन - सुबह के 07:05 बजे तक आप दुर्ग रेलवे स्टेशन पहुंच जाएंगे।

यहां आपकी सुंदर और मंगलमय यात्रा का अंत हो जाएगा और आप एक सुनहरे यादों के साथ अपने घर को लौट जाएंगे।

Kashi and Maa Vindhyavasini Darshan

'काशी व विंध्यावासिनी दर्शन टूर पैकेज' का टिकट मूल्य

IRCTC की ओर शुरू किए जा रहे इस 'काशी व विंध्यावासिनी दर्शन टूर पैकेज' के लिए पर्यटकों के सुविधानुसार टिकट मूल्य रखा गया है, जो इस प्रकार है -

कंफर्ट क्लास के लिए (3AC)

  • एक पर्यटक के लिए (Single Share) - 16070 रुपये
  • दो पर्यटकों के लिए (Double Share) - 10200 रुपये
  • तीन पर्यटकों के लिए (Triple Share) - 8500 रुपये
  • बेड के साथ बच्चा (5-11 Years) - 6170 रुपये
  • बेड के बिना बच्चा (5-11 Years) - 5180 रुपये

स्टैडंर्ड क्लास के लिए (SL)

  • एक पर्यटक के लिए (Single Share) - 13975 रुपये
  • दो पर्यटकों के लिए (Double Share) - 8110 रुपये
  • तीन पर्यटकों के लिए (Triple Share) - 6400 रुपये
  • बेड के साथ बच्चा (5-11 Years) - 4075 रुपये
  • बेड के बिना बच्चा (5-11 Years) - 3085 रुपये

नोट - इस पैकेज में सभी पर्यटकों के लिए यात्रा इश्योरेंस शामिल है। अधिक जानकारी के लिए आप IRCTC के वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

अपनी यात्रा को और भी दिलचस्प व रोचक बनाने के लिए हमारे Facebook और Instagram से जुड़े...

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X