Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »राजस्थान की इन जगहों पर लगता है विदेशी पर्यटकों का मेला

राजस्थान की इन जगहों पर लगता है विदेशी पर्यटकों का मेला

राजस्थान भारत के उन राज्यों में से जो पर्यटकों को सबसे अधिक लुभाता है..सिर्फ पर्यटक ही नहीं बल्कि हॉलीवुड भी यहां की खूबसूरत लोकेशंस का दीवाना है।

By Goldi

राजस्थान भारत के उन राज्यों में से जो पर्यटकों को सबसे अधिक लुभाता है..सिर्फ पर्यटक ही नहीं बल्कि हॉलीवुड भी यहां की खूबसूरत लोकेशंस का दीवाना है। हर साल बेशुमार खूबसूरत हवेली और महल लो देखने लाखो की तादाद में देशी समेत विदेशी पर्यटक पहुंचते हैं।

भारत की इन खूबसूरत जगहों के दीवाने हैं विदेशीभारत की इन खूबसूरत जगहों के दीवाने हैं विदेशी

इस राज्य में आप राजपूताना और मुगलकालीन स्थापत्य व वास्तुकला का अद्भुत संगम देखेंगे। जिन्होंने इसकी धरती को पर्यटकों का स्वर्ग बना दिया है। राजस्थान में मुश्किल से कोई महीना ऐसा जाता होगा, जिसमें धार्मिक उत्सव न होते हों। यह राज्य जितना अपने आलीशान ऐतिहासिक इमारतों के लिए प्रसिद्ध है उतना ही उत्सवों के लिए भी सुर्ख़ियों में रहता है।

राजस्थान के प्रमुख 5असामान्य और अद्भुत स्थल!राजस्थान के प्रमुख 5असामान्य और अद्भुत स्थल!

राजस्थान इन्द्रधनुषीय सांस्कृतिक, स्थापत्य कला एवं शिल्प के बेजोड़ नमूने, किले महल और हवेलियां, रंग-बिरंगी पोशाकों की अद्भुत छटा, ऐतिहासिक ढांचे आदि की धरोहर है। यहाँ ऐतिहासिक इमारतें अपने इतिहास को बयान करती हैं।

25 साल के होने से पहले इन जगहों पर दोस्तों के साथ जाना ना भूले!25 साल के होने से पहले इन जगहों पर दोस्तों के साथ जाना ना भूले!

इसी क्रम में आज मै आपको राजस्थान की दस ऐसी खूबसूरत जगहों की सैर कराने जा रहीं हूं..जहां सबसे ज्यादा देशी विदेशी पर्यटकों का जमावड़ा रहता है..आइये स्लाइड्स में देखते हैं राजस्थान के खूबसूरत देशो को

जयपुर

जयपुर

राजस्थान का चमचमाता गुलाबी शहर जयपुर जो अपने विशाल किलों और शानदार महलों को सैलानियों के सामने प्रदर्शित करता है। यहांके कई सारे आकर्षणों के साथ हर बार यह पर्यटकों को अपनी ओर लुभाते है। पर्यटक कई दिनों की छुट्टी में पिंक सिटी, जयपुर की सैर करने आते हैं। यहाँ की संस्कृति, यहाँ के इतिहास और यहाँ के शाही ठाठ बाट के पूरे मज़े लेते हैं। यहां घूमने के लिए आमेर का किला ,जल महल ,हवा महल,जयगढ़ किला,जन्तर मंतर आदि है।PC:Arian Zwegers

उदयपुर

उदयपुर

उदयपुर राजस्थान में स्थित उदयपुर शहर को झीलों की नगरी भी कहा जाता है, यहाँ की खूबसूरती, साफ़ सफाई और किलों के कारण उदयपुर पर्यटकों के बीच एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल बन चुका है। उदयपुर सिर्फ पर्यटकों को ही नहीं बॉलीवुड और हॉलीवुड को भी अपनी ओर आकर्षित करता है..यहां ये जवानी है दीवानी, जेम्स बांड सीरीज की एक फिल्म की शूटिंग भी हो चुकी है। उदयपुर जयपुर से करीब 400 किमी की दूरी पर स्थित है।PC: Geri

अजमेर

अजमेर

जयपुर से अजमेर कुछ 135 किमी की दूरी पर स्थित है...अजमेर दरगाह शरीफ के कारण सिर्फ देश ही बल्कि विदेशों में भी काफी विख्यात है...अजमेर में पर्यटक दरगाह शरीफ के अलावा आधी दिन का झोपड़ा,नासिया मंदिर,आनासागर झील,तारागढ़ का किला अदि घूम और देख सकते हैं।PC:Shahnoor Habib Munmun

पुष्कर

पुष्कर

पुष्‍कर, भारत के सबसे पवित्र शहरों में से मान्‍यता प्राप्‍त शहर है। यह अजमेर शहर से 14 किमी. दूर है।इस छोटे से शहर में 400 से अधिक मंदिर और 52 घाट हैं। पुष्‍कर में स्थित ब्रहमा मंदिर, भारत में भगवान ब्रहमा को समर्पित कुछ मंदिरों में से एक है। पुष्‍कर के अन्‍य प्रसिद्ध मंदिरों में वारह मंदिर, अप्‍टेश्‍वर मंदिर और सावित्री मंदिर हैं। पुष्कर में तरह-तरह के अच्छे और स्सते फूड, ऊटों की सवारी और भांग लस्सी इन सब चीज़ो के लिए भी जाना जाता है।PC: Pavan Gupta

जोधपुर

जोधपुर

राजस्थान का शहर जोधपुर जिसे हम सूर्यनगरी के नाम से भी जानते हैं। यह शहर बेहद ही खूबसूरत और आकर्षक ऐतिहासिक शहर और अपने शौर्य के लिए जाना जाता है।सूर्यनगरी के नाम से विखाय्त इस शहर में घरों व महलों में छितर(नीलें रंग के) के पत्थर लगे हुए हुए इसलिए इसे ब्लू सिटी के नाम से जाना जाता है।जोधपुर को 'थार के प्रवेश द्वार' के रूप में भी जाना जाता है क्योंकि यह शहर थार रेगिस्तान की सीमा पर स्थित है। अपने दामन में राजसी गौरव को समेटे जोधपुर बड़ी संख्या में पर्यटक को अपनी ओर लुभाता है। यहां आप नीले भवन से लेकर जगमग करते महल और कई ऐतिहासिकभव्य महल, किले, मंदिर, संग्राहलय और शानदार बगीचे आदि का लुफ्त उठा सकते हैं।

PC:A Vahanvati

कुम्भलगढ़

कुम्भलगढ़

राजस्थान का बेहद लोकप्रिय और आकर्षक पर्यटन स्थल कुम्भलगढ़ राजस्थान के राजसमन्द जिले में स्थित है। कुम्भलगढ़ अपने ऐतिहासिक शौर्य और किले के लिए चर्चित रहता है। इसका कुम्भलगढ़ किला राजस्थान का दूसरा सबसे महत्वपूर्ण किला है। इस किले का निर्माण 15 वीं सदी में हुआ था, जिसे राणा कुम्भा ने बनवाया था। इस किले की कलात्मक शैली अद्भुत है। इस किले के ऊपर पहुंचकर पर्यटक इसके आस-पास के दृश्यों का आनंद उठाते हैं।PC: Sujay25

विराटनगर

विराटनगर

विराटनगर राजस्थान का एक नवोदित पर्यटन स्थल है, जो बैराट नाम से भी लोकप्रिय है। 'विराटनगर' नाम वापस से हमें महाभारत के दौर की ओर ले जाता है।पौराणिक कथा के अनुसार इस जगह की खोज राजा विराट ने की थी, जिनके राज्य में पांडवों ने एक साल की गुप्त निर्वासन अवधी बितायी थी। यहां पर्यटक विभिन्‍न पहाडियों के अंदर स्थित प्रागैतिहासिक काल की गुफाएं देख सकते हैं। इन गुफाओं के अलावा, भीम की डुंगरी और पांडु हिल्‍स भी इस प्रसिद्ध पर्यटन स्‍थल के आकर्षण हैं।PC:Raonaresh

रणकपुर

रणकपुर

राजस्थान के पाली जिले का एक छोटा सा खूबसूरत गांव रणकपुर अपनी सुंदरता के कारण पर्यटकों को सदा लुभाता रहा है। रणकपुर अरावली पर्वत श्रृंखला के पश्चिम की ओर उदयपुर और जोधपुर के बीच पड़ता है। इस गांव 15 वीं सदी के 'रणकपुर जैन मंदिर' खासा लोकप्रिय है। यहाँ आने वाले पर्यटकों को बेमिसाल मंदिर देखने को मिलेंगे।

PC: Nagarjun Kandukuru

 माउंट आबू

माउंट आबू

माउंट आबू राजस्थान का एक मात्र हिल स्टेशन माउंट आबू जो गुजरात में हिल स्टेशन की कमी को भी पूरा करता है। इस वेकेशन आप यहाँ आकर अपनी छुट्टियों को यादगार बना सकते हैं। माउंट माउंट आबू अपनी प्राकृतिक सुंदरता, आरामप्रदय जलवायु, हरी भरी पहाड़ियों,नर्म मुलायम हरियाली से ढकीं घाटियां, निर्मल झीलों, वास्तुशिल्पीय दृष्टि से सुंदर मंदिरों और अनेक धार्मिक तीर्थ स्थलों के लिए पूरे विश्व में मशहूर है।PC:Suryansh Singh Shishodia

अलवर

अलवर

दिल्ली से कुछ ही दूरी पर स्थित अरावली की पथरीली चट्टानों में बसा यह ऐतिहासिक शहर अलवर राजस्थान के मुख्य आकर्षणों में से एक है। पौराणिक कथाओं के अनुसार पांडवों ने इसी स्थल पर 13 साल भेष बदलकर बिताया था। इतिहास में यह स्थान मेवाड़ के नाम से भी जाना जाता था। यहाँ आकर आप अलवर की खूबसूरती को सही से देख सकते हैं। यहाँ के किले, झील और यहाँ का अद्भुत दृश्य देखने लायक होता है।

PC: Adityavijayavargia

 बूंदी

बूंदी

राजस्थान का ऐतिहासिक नगर बूंदी को 'किलों का नगर' भी कहते हैं। इस नगर के चार द्वार (दरवाज़े) हैं- पाटनपोल, भैरवपोल, शुकुलवारी पोल एवं चौगान। इस नगर का प्रमुख आकर्षण तारागढ़ किला है। जो अपने आपने कलात्मक शैली का बे-जोड़ नमूना है। इस किले के अलावा यहाँ कई मंदिर भी हैं जिनमे से कुछ यूँ हैं जो दर्शनीय हैं- चतुर्भुजा, लक्ष्मीनाथ, कल्याण रायजी और दधवन्तु माता के मंदिर आदि।

PC:Arian Zwegers

बीकानेर

बीकानेर

किले, महल, मंदिर, संस्कृति, सभ्यता और राजस्थानी नक्काशियां आदि के लिए मशहूर बीकानेर अपनी बाहें फैलाये राजस्थानी अंदाज़ मे बीकानेर सैलानियों का स्वागत करता है।बीकानेर में आप ऐतिहासिक मंदिरों को देख सकते हैं जो अपने आपमें बे-मिसाल हैं। यहाँ आप विश्व प्रसिद्ध लक्ष्मीनारायण मंदिर, रतनबिहारीजी एवं शिव को समर्पित शिवबाड़ी मंदिर, धूनीनाथ के मंदिर, करणी माता का मंदिर, कपिलमुनि आश्रम और कोलायतजी नामक एक धार्मिक स्थलों की सैर कर सकते हैं।

PC: Flicka

चित्तौड़गढ़

चित्तौड़गढ़

चित्तौड़गढ़ राजस्थान के शूरवीर शहर के नाम से चर्चित है। चित्तौड़गढ़ की नींव मौर्य ने 7 वीं शताब्दी के दौरान रखी गयी थी। जो लगभग 700 एकड़ के क्षेत्र में फैला हुआ है और अपने शानदार किलों, मंदिरों, दुर्ग और महलों के लिए जाना जाता है।PC: wikimedia.org

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X