Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »दोस्तों के साथ इन जगहों का बनाएं बजट ट्रिप प्लान

दोस्तों के साथ इन जगहों का बनाएं बजट ट्रिप प्लान

दोस्तों के साथ भारत में बजट फ्रेंडली समर डेस्टिनेशन प्लान । Budget Friendly Summer Destination Plan with Friends.

देखा जाए तो घूमने-फिरने और मौज मस्ती का असली मजा दोस्तों के साथ ही है। क्योंकि जितनी आजादी का अनुभव दोस्तों के साथ होता है उतना परिवार के साथ कभी नहीं हो पाता। फैमली वेकेशन में आपको काफी प्रतिबंधों के साथ रहना पड़ता है, इस दौरान पैरेंट्स की पूरी नजर आप पर रहती है। लेकिन दोस्तों के साथ ट्रिप प्लान में आपको इन प्रतिबंधों की फिक्र नहीं करनी पड़ती।

इस दौरान आप जो दिल चाहे कर सकते हैं। इन गर्मियों में अगर आपने अभी तक अपने दोस्तों के साथ कोई प्लान नहीं बनाया है तो बताई जा रही जगहों में से किसी एक का चुनाव कर मौज-मस्ती कर सकते हैं। फैंड्स ट्रिप को ध्यान में रखते हुए इस लेख में चुनिंदा बजट डेस्टिनेशन को शामिल किया गया है।

पुदुच्चेरी

पुदुच्चेरी

PC- Karthik Easvur

इन गर्मियों आप दोस्तों के साथ पुदुच्चेरी की सैर का प्लान बान सकते हैं। पुदुच्चेरी अपने समुद्री तटों के साथ अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के लिए जाना जाता है। यहां के सी-बीच मुख्य आकर्षण का केंद्र हैं। आप यहां पेराडाइज बीच और ऑरोविल्ले बीच की मनमोहक आबोहवा का आनंद ले सकते हैं।

इसके अलावा यहां मौजूद दर्शनीय स्थलों की सैर का भी प्लान बना सकते हैं। आप यहां पार्क स्मारक, अरिकमेडु, आनंद रंगा पिल्लई महल, डुप्लेक्स की प्रतिमा और विल्लन्नूर आदि स्थलों को देख सकते हैं।

गोकर्ण

गोकर्ण

PC- Axis of eran

दक्षिण भारत के कर्नाटक राज्य स्थित गोकर्ण एक खूबसूरत पर्यटन गंतव्य है, जो अपने धार्मिक स्थानों और समुद्री तटों के लिए दुनिया भर में जाना जाता है। यहां देश-विदेश से श्रद्धालु और सैलानी शांत परिवेश का आनंद उठाने के लिए आते हैं। गोकर्ण मुख्यत : हिन्दू तीर्थयात्रियों के मध्य काफी लोकप्रिय है।

गोकर्ण भारत के उन खास शिव तीर्थों में गिना जाता है जहां साक्षात शिव स्वयंभू शिवलिंग के रूप में विराजमान हैं। इसके अलावा गोकर्ण में पर्यटकों के आराम के लिए भी बहुत कुछ है।

सैलानी यहां के समुद्री बीचों में आराम करना बहुत ज्यादा पसंद करते हैं। यहां के प्रमुख बीचों में ओम बीच, गोकर्ण बीच, हॉफमून बीच, पेराडाइज आदि प्रसिद्ध हैं। दोस्तों के साथ एक क्वालिटी टाइम स्पेंड करने के लिए आप यहां का प्लान बना सकते हैं।

सिलचर : पूर्वोत्तर भारत का एकमात्र शांति द्वीप, जानिए इसकी खासियतसिलचर : पूर्वोत्तर भारत का एकमात्र शांति द्वीप, जानिए इसकी खासियत

दार्जिलिंग

दार्जिलिंग

PC- :Anilbharadwaj

दोस्तों के साथ एक यादगार ट्रिप के लिए दार्जिलिंग भी एक आदर्श विकल्प माना जाता है। आप यहां साल के किसी भी माह छुट्टियां बिताने के लिए आ सकते हैं। भारत में अंग्रेजों के वक्त बसाया गया पश्चिम बंगाल का यह हिल स्टेशन देशी-विदेशी सैलानियों के मध्य काफी लोकप्रिय माना जाता है।

यहां से आप हिमालय की ऊंची चोटियों के अद्भुत दृश्यों का आनंद आसानी से उठा सकते हैं। इसके अलावा आसपास की हसीन पहाड़ी घाटियों की सैर भी कर सकते हैं।

दार्जिलिंग अपने चाय के बागानों के लिए जाना जाता है, आप यहां के खूबसूरत चाय के बागानों की सैर कर सकते हैं। साथ ही रिफ्रेशिंग चाय ट्राई भी कर सकते हैं। आप यहां खासकर पर्यटकों के लिए चलने वाली टॉय ट्रेन के सफर का भी आनंद ले सकते हैं।

भारत के चुनिंदा सबसे प्रेतवाधित हॉस्टल, जानिए इनकी रहस्यमयी कहानीभारत के चुनिंदा सबसे प्रेतवाधित हॉस्टल, जानिए इनकी रहस्यमयी कहानी

कोडाइकनाल

कोडाइकनाल

PC- Silvershocky

दक्षिण भारत की प्राकृतिक सुंदरता का और गहराई से आनंद उठाने के लिए आप तमिलनाडु के कोडैकनाल की सैर का प्लान बना सकते हैं। समुद्र तल से लगभग 2133 मीटर की ऊंचाई पर बसा यह हिल स्टेशन अपने शांत वातावरण के लिए जाना जाता है। कोडाइकनाल पाली हिल्स के बीच बसा है। यहां की प्राकृतिक सौंदर्यता किसी को भी सम्मोहित करने के लिए काफी है। यहां साल में एक बार खिलने वाला कुरिन्जी नाम का फूल मुख्य आकर्षणों में गिना जाता है।

कहते हैं जब यह फूल खिलता है उस दौरान यहां की पहाड़ी कुछ अलग ही रंग में दिखाई देती है। आप यहां पहाड़ी घाटियों, शांत झीलें और हरे-भरे माहौल का जी भरकर आनंद उठा सकते हैं।

वाराणसी

वाराणसी

PC- Jimmy Wales

उपरोक्त स्थानों के अलावा अगर आप चाहें तो उत्तर भारत के वाराणसी शहर के भ्रमण का आनंद उठा सकते हैं। काशी/वाराणसी अपने 84 गंगा घाटों और काशी विश्वनाथ के लिए जाना जाता है। शाम के वक्त गंगा घाटों की सैर करने में काफी सुखद अनुभव होता है। आप यहां अस्सी घाट पर हर शाम होने वाली गंगा आरती का हिस्सा बन सकते हैं। वाराणसी भारत में विदेशी पर्यटकों के मुख्य गंतव्यों में गिना जाता है।

दोस्तों के साथ अगर आप चाहें तो काशी भ्रमण का प्लान बना सकते हैं। मां गंगा के पवित्र जल का स्पर्श करना अपने आप में ही एक धार्मिक प्रक्रिया है। आत्मिक-मानसिक शांति के लिए आप यहां का प्लान सकते हैं।

गर्मियों में लंबी छुट्टियां बिताएं हिमालय के इन खास स्थानों परगर्मियों में लंबी छुट्टियां बिताएं हिमालय के इन खास स्थानों पर

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X