Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »2018 में घूमने की कुछ खास सस्ती जगहें

2018 में घूमने की कुछ खास सस्ती जगहें

जाने भारत की कुछ बेहद ही सस्ती घूमने वाली जगहों के बारे में

By Goldi

कुछ लोग होते हैं, जो कहीं घूमने जाने से पहले बहुत प्लानिंग करते हैं, तो वहीं कुछ ऐसे भी होते है, जो बस बैग उठाते हैं और घूमने चल पड़ते हैं, क्यों कि जनाब किसी सयाने ने कहा है कि, "प्लान की गयी चीजें कभी मुक्कमल नहीं होती"।

खासकर कि, दोस्तों के साथ तो प्लान की गयी ट्रिप्स कभी पूरी नहीं होती, क्यों कि कभी किसी को छुट्टी नहीं मिलती, तो किसी की पूरी सैलरी उड़ चुकी होती है, लेकिन हमारी प्लानिंग होना बंद नहीं होती। अगर आपके भी ऐसे ही दोस्त है, जो हमेशा इन्ही बहानों के चलते आपकी ट्रिप्स कैंसल कर रहे हैं, तो क्यों ना महंगी ट्रिप्स की जगह सस्ती ट्रिप्स आजमाई जायें। जी हां, जिसे घूमने दिन भी कम लगें और साथ ही खर्चा भी कम हो।

ऑफबीट सीजन में इन जगह पर होगी सस्ते में जमकर मौजऑफबीट सीजन में इन जगह पर होगी सस्ते में जमकर मौज

जनाब! इस साल अच्छे खासे लॉन्ग वीकेंड्स हैं, तो क्या उन्हें घर पर सोकर बर्बाद करना चाहते हैं, या कुछ अनुभव करने की ख्वाइश रखते हैं, अगर हां, तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं,भारत की कुछ बेहद ही सस्ती जगहों के बारे में,जहां आप अपने वीकेंड्स को मना सकते हैं मजेदार और यादगार

गोवा

गोवा

गोवा भारत में एक ऐसी जगह है, जो हर किसी के लिस्ट में शामिल होती है लेकिन जैसा की हम सोचते हैं, कि यह जगह काफी महंगी होगी,तो बॉस ऐसा बिल्कुल भी नहीं है,क्यों कि यहां आपको सस्ते होटल से लेकर सस्ता खाना,सस्ती फेनी सब सस्ते में मिल जायेगा। खासकर की जब आप गोवा की सैर ऑफबीट सीजन में करेंगे तो आप काफी डिस्काउंट पा सकते हैं।

गोवा घूमने का सबसे अच्छा तरीका है, किराए पर स्कूटी लेकर घूमना। तो फिर सोचना क्या, निकल पड़िए अपने गैंग क साथ।

Pc: Sankalp Malik

सिक्किम

सिक्किम

इस बार मेरी लिस्ट में तो सिक्किम शामिल है, आप भी सिक्किम को अपने घूमने की लिस्ट में शामिल अवश्य करें, यहां की ऊँची चोटी कंचनजंगा चोटी को निहारे और साथ युमथांग घाटी की भी अवश्य सैर करें।Pc:Abhishek.ghosh1984

धर्मशाला

धर्मशाला

अगर आप अपनी छुट्टियों को कुछ एडवेंचर्स अंदाज में मनाना चाहते हैं, तो धर्मशाला जरुर ट्राय करें । यहां आप त्रिउंड ट्रैकिंग का लुत्फ उठा सकते हैं, साथ ही तिब्बती संस्कृती को भी करीब से जान समझ सकते हैं, धर्मशाला दलाईलामा का घर भी है, यहां स्थित मठ में जाकर आप आत्मिक शांति का भी अनुभव कर सकते हैं।Pc:Ruchika maurya

लखनऊ

लखनऊ

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ अपने नवाबीपन और कबाब के लिए प्रसिद्ध है, जिसके दीवाने देशी से लेकर विदेशी तक हैं। यहां आने वाले पर्यटक इमामबाड़ा,रूमी गेट, रेजीडेंसी, एशिया का सबसे बड़ा पार्क-जनेश्वर मिश पार्क ,अम्बेडकर पार्क आदि देख सकते हैं।

मेघालय

मेघालय

मेघालय देश के उत्तर - पूर्वी क्षेत्र में एक खूबसूरत राज्य है। अगर आप महानगरों की भागम-भाग लाइफ से परेशान हैं तो तुरंत बैग पैक किजिए और इस जगह के लिए निकल जाईए। शिलांग का यह शहर बँध झरने, क्रिस्टल स्पष्ट झील और प्रभावशाली पहाड़ से घिरा हुआ है।
Pc: Ashwin Kumar

कन्याकुमारी

कन्याकुमारी

अगर आप अभी दक्षिण भारत में नौकरी या पढाई कर रहे हैं, तो लगे हाथ कन्याकुमारी को घूम डालिए, क्या पता फिर ये मौका हाथ लगे या ना लगे। कन्या कुमारी तमिलनाडु प्रान्त के सुदूर दक्षिण तट पर बसा एक शहर है। यह हिन्द महासागर, बंगाल की खाङी तथा अरब सागर का संगम स्थल है, जहां भिन्न सागर अपने विभिन्न रंगो से मनोरम छटा बिखेरते हैं। यह स्थान वर्षो से कला, संस्कृति, सभ्यता का प्रतीक रहा है।केरल राज्य के तिरुअनंतपुरम के बेहद निकट है। पहले यह शहर केरल राज्य में ही था। कन्या कुमारी में सुर्योदय और सूर्यास्त देखने का मजा एकदम अलग है।Pc:Mukherjr

अलेप्पी

अलेप्पी

अगर आप वेनिस नहीं जा सकते, लेकिन वेनिस जैसे खूबसूरती भारत में निहारनी है, केरल स्थित अलेप्पी की ओर रुख अवश्य करें। केरल को पूरब का वेनिस कहा जाता है। केरल के प्रथम योजनाबद्द तरीके से निर्मित शहरों में से एक, इस शहर में जलमार्ग के कई गलियारे हैं जो वास्तव में एक स्थान से दूसरे स्थान जाने में मदद करते हैं और आपकी यात्रा को यादगार बनाते हैं। यहां आने वाले पर्यटक हाउसबोट का भी लुत्फ उठा सकते हैं।Pc:Saad Faruque

वाराणसी

वाराणसी

भारत के प्राचीन शहरों में शुमार वाराणसी उत्तर प्रदेश में स्थित एक धार्मिक नगरी है, जहां आप गंगा घाटों में बैठकर इस जगह की खूबसूरती का मजा ले सकते हैं, अगर आप यहां जा रहे हैंम, तो पैदल ही इस जगह को घूमने का मजा ले और यहां की संस्कृति को करीब से जाने। शाम के समय यहां की भव्य आरती का हिस्सा बने और बोटिंग का मजा लेना कतई ना भूले।Pc:Miraage.clicks

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X