Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »नंदी हिल्स ने लौटा दिया मुझे मेरा बचपन

नंदी हिल्स ने लौटा दिया मुझे मेरा बचपन

अगर अप बेंगलुरु में रहते हुए कुछ एडवेंचर करना चाहते हैं, तो दोस्तों के साथ नंदी हिल्स पर साइकिलिंग का मजा जरुर लें

By Goldi

बेंगलुरु में स्थित नंदी हिल्स पर्यटकों के बीच एक लोकप्रिय डेस्टिनेशन है..जिसे हर कोई देखना और घूमना पसंद करता हैं.. यह शहर से करीबन 75 किमी दूरी पर स्थित है। नंदी हिल्स को को टिपु सुल्तान की ग्रीष्मकालीन महल के लिए जाना जाता है।हालांकि अब यह जगह लोगो के बीच लोकप्रिय वीकेंड हॉलिडे डेस्टिनेशन के साथ साथ साइकलिंग के लिए काफी लोकप्रिय बन चुकी है...

टारगेट, टेंशन, फ़ाइल, लैपटॉप, मोबाइल सब घर छोड़ इस वीकेंड हो आइये नंदी हिल्सटारगेट, टेंशन, फ़ाइल, लैपटॉप, मोबाइल सब घर छोड़ इस वीकेंड हो आइये नंदी हिल्स

बीते हफ्ते मैंने अपने दोस्तों के साथ नंदी हिल्स जाने का प्लान बनाया...ट्रिप पर हम पांच फ्रेंड्स गये थे..जाने के लिए हमने सबसे पहले जयनगर से कैब बुक की..कैब का राउंडट्रिप हमे करीबन 3500 तक का पड़ा। नंदी हिल्स पहुँचने के लिए हम अपने घर करीबन 4:30 बजे निकल चुके थे..ताकि वहां पहुँचने से पहले हम सनराइज को भी देख सके और धूप होते होते हम अपनी साइकिलिंग को भी खत्म कर सके।

नंदी हिल्स

नंदी हिल्स

नंदी हिल्स पहुँचने से पहले ही हम सभी ने आईसाइकिल के जरिये अपनी साइकिल को किराये पर बुक कर लिया था... जिसके लिए हमे 500 प्रति साइकिल कीमत चुकानी पड़ी। जो हमे साइकिल दी गयी वह एकदम अच्छी हालत में थी। साइकिलिंग के शुरुआत करने से पहले हमे हमे आईसाइकिल का प्रतिनिधित्व करने वाले लोगों द्वारा बताया गया कि, चढ़ाई करने से पहले हमे वार्मअप करना चाहिए क्योंकि हमे बेस से पहाड़ी तक आठ किमी की साइकिलिंग करनी थी।

नंदी हिल्स

नंदी हिल्स

गियरलेस साइकिल से पहाड़ी पर चढना थोड़ा मुश्किल हो जाता है...हमे जो साइकिल दी गयी थी..उसमे 21 गियर थे..हमने अपने आम तौर पर हमारे रास्ते 1, 2 और 3 को गियर के रूप में सीमित किये। साइकिल चलते हुए दिमाग में था, जितने गीयत निश्चित किये हैं, उन्ही पर चलते हुए दृढ़ता से आगे बढ़ना है।साइकिल में एक सुरक्षात्मक गियर भी होना चाहिए, आईसाइकिल ने हमें हेलमेट और दस्ताने भी हमारी सुरक्षा के लिए भी हमे दिए थे है,हालांकि इसके साथ उन्होंने कोहनी और घुटने के गार्ड के गर्द नहीं दिए जो देना अनिवार्य होना चाहिए।

नंदी पहाड़ी

नंदी पहाड़ी

बेस से पहाड़ी चढने में करीबन 2 घंटे से भी कम वक्त लगा। नंदी पहाड़ियों के लिए मार्ग प्रशस्त है, इसलिए बहुत सारे मोटर साइकिल के प्रति उत्साही शीर्ष पर पहुंचने की गति बढ़ाते हैं। नंदी हिल्स के रास्ते में, आप उन बंदरों को पा सकते हैं जो किसी भी खाने वालों को धर दबोचते हैं। धीमी गति से चलते हुए कुछ लोग बोर हो सकते हैं, लेकिन पहाड़ी के नीचे आने में रोमांच उत्साह को बराबर रखने में मदद करता है।

नंदी हिल्स

नंदी हिल्स

नंदी पहाड़ी के शीर्ष पर छोटे फ़ूड स्टाल्स भी हैं जो बिस्कुट, फलों, दक्षिण भारतीय व्यंजन आदि बेचते हैं। इसके आसपास के चरणों के साथ एक जल भंडार भी है। बता दे, अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म राउडी राठौर के एक गाना को भी यहां शूट किया गया है,हमने पहाड़ी पर एक अच्छा साउथ इंडियन नाश्ता किया और दो पानी की बोतल खरीदी। कुछ देर पहाड़ी पर रुकने के बाद हम फिर नीचे बेस की ओर चल दिए।PC:Koshy Koshy

नंदी हिल्स

नंदी हिल्स

जितना मजा और जोश पहाड़ी चढ़ते हुए आ रहा था, उससे दुगना मजा पहाड़ी से उतरते हुए आ रहा था, पहाड़ी से उतरते हुए ज्यादा बार तो हमे पैडल भी नही मारना पड़ा क्योंकि चक्र की गति गुरुत्वाकर्षण के कारण 50 किमी से अधिक तक पहुंच जाएगी। इस गति पर साइकिल चलने की भावना अतुलनीय है। जिस चढ़ाई को चढ़ने में हमे करीब डेढ़ से पौने दो घंटे लगे थे, उसे खत्म करने में हमे मात्र 20 मिनट का वक्त लगा। आप नंदी हिल्स में साइकिलिंग के करने के अलावा पैराग्लाइडिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं..यह जगह वीकेंड पर दोस्तों के साथ मस्ती करने के लिए एकदम परफेक्ट जगह है।PC: Rameshng

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X