Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »जाने कहां कहां शूट हुई है बॉलीवुड क्वीन कंगना की 'मणिकर्णिका' की शूटिंग

जाने कहां कहां शूट हुई है बॉलीवुड क्वीन कंगना की 'मणिकर्णिका' की शूटिंग

मणिकर्णिका की कहानी रानी लक्ष्मी बाई के जीवन पर आधारित है, जिसमे बॉलीवुड क्वीन कंगना राणावत मुख्य भूमिका में नजर आयेंगी। फिल्म की शूटिंग राजस्थान की राजधानी जयपुर के आमेर किले, नाहरगढ़ किले , और जयगढ़ क

By Goldi

फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की फिल्म पद्मावत के बाद अब कंगना रनौत की फिल्म 'मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ़ झाँसी' पर संकट मंडरा रहा है। अगर अप सोच रहे हैं, ये तो फ़िल्मी खबर है, और ट्रेवल की साईट पर क्यों , तो हम अभी भी अपने पॉइंट पर है, फिल्म तो सुर्खियां बटोर रही है , लेकिन हमारा ध्यान आकर्षित हुआ है, उन खास खूबसूरत जगहों पर जहां फिल्म मणिकर्णिका की शूटिंग सम्पन्न हुई है।

किसी भी ऐतिहासिक फिल्म को बनाते समय उसके लिए परफेक्ट जगह का चुनाव करना किसी कला से कम नहीं है। इस फिल्म की शूटिंग राजस्थान के भव्य महल और हवेलियों में सम्पन्न हुई है, जोकि शाही सुंदरता, राजशाही वास्तुकला और शानदार परिष्कार का प्रतीक हैं।

24 घंटों में जयपुर की यादगार यात्रा!24 घंटों में जयपुर की यादगार यात्रा!

मणिकर्णिका की कहानी रानी लक्ष्मी बाई के जीवन पर आधारित है, जिसमे बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत मुख्य भूमिका में नजर आयेंगी। आइये स्लाइड्स में जानते हैं, राजस्थान में कहां कहां मणिकर्णिका की शूटिंग सम्पन्न हुई है।

पद्मावत कंट्रोवर्सी, राजस्थान हुआ सुपरहिट. जाने कैसेपद्मावत कंट्रोवर्सी, राजस्थान हुआ सुपरहिट. जाने कैसे

आमेर किला

आमेर किला

जयपुर से दस किमी की दूरी पर स्थित आमेर किला जयपुर की शान है, जो एक पहाड़ी पर स्थित है, आमेर से जयपुर को देखना बेहद ही सुखद अनुभव होता है। यह मुगल और राजपूत वास्तुकला का समावेश है जिसे बनाने के लिए संगमरमर और लाल पत्थरों का प्रयोग हुआ है। मजबूत प्राचीन और सुंदर महल आमेर किले को राज्य का सबसे खास आकर्षण बनाते हैं। आमेर का किला आमेर के किले क़ी बनावट बहुत ही सुन्दर बनायीं गई है ।यह किला सभी किलो में बड़ा माना गया है । इसमें बहुत ही सुन्दर चित्रकारी और कला कृतियां बनायीं गई है। इसमें सुन्दर सुन्दर तालाबो और पार्को को बनाया गया है। इसमें बड़े बड़े पत्थरो को काटकर सुन्दर रूप से सजाया गया है जिसमे गुलाबी पत्थरो का प्रयोग बहुत ज्यादा किया गया है।Pc:Sainpradeep17

शीश किला

शीश किला

आमेर किले के अन्दर शीश महल बनाया गया है यह पूरा शीशे का बना हुआ है इसमें छोटे छोटे शीसों को काटकर लगाया गया है ।शीश महल में लगभग 40 खम्बो का प्रयोग किया गया है ।शीश ,महल के अन्दर एक माचिस क़ी तीली जलाने पर पुरे महल में रोशनी फ़ैल जाती है।Pc:Aparajita Paul

जयगढ़ किला

जयगढ़ किला

जयपुर के अमर के पास स्थित जयगढ़ किला अरावली रेंज के चील का टीला पर बना हुआ है। इस दुर्ग का निर्माण जयसिंह द्वितीय ने शत्रुओ से अपनी एवं अपनी परिवार और प्रजा की रक्षा के लिए 1726 ई. में आमेर दुर्ग के भीतर करवाया था। उस समय इसका एक और उद्देश्य तह आमेर के किले एवं महल परिसर की सुरक्षा इसीलिए इसमें विश्व की सबसे बड़ी तोप रखी है। पहाड़ की चोटी पर स्थित होने के कारण इस किले से जयपुर का मनोरम नज़ारा देखा जा सकता है। बनावट के हिसाब से यह किला बिलकुल अपने पड़ोसी किले आमेर किले के जैसा दिखता है जो कि इससे 400 मीटर नीचे स्थित है।Pc:Matthew Laird Acred

नाहरगढ़ किला

नाहरगढ़ किला

नाहरगढ़ फोर्ट को जयपुर के राजा सवाई जय सिंह द्वारा 1734 में निर्मित कराया था। यह किला, अरावली पर्वतों की श्रृंखला में बना हुआ है जो भारतीय और यूरोपीय वास्‍तुकला का सुंदर समामेलन है। इस किले पर खड़े होकर आप पूरे जयपुर की खूबसूरती को एकटक निहार सकते हैं और किले की प्राचीर दीवार पर खड़े होकर इस शहर को निहारना, बारिश के मौसम में बादलों का आपको छूकर निकलना, ऐसी खूबसूरती जिसको बयान करना नामुमकिन है।Pc:Matthew Laird Acred

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X