Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »नमक का ढेर, ऊंची पहाड़ियाँ, रेत और उंट बड़े अनोखे हैं भारत के ये डेजर्ट

नमक का ढेर, ऊंची पहाड़ियाँ, रेत और उंट बड़े अनोखे हैं भारत के ये डेजर्ट

By Belal Jafri

आप जैसे ही रेगिस्तान की कल्पना करते होंगे तो शायद जो चीज सबसे पहले आपके दिमाग में आती होगी वो ये कि रेगिस्तान या मरुस्थल वो क्षेत्र होता होगा जहां नज़रें उठाने पर दूर दूर तक रेत के टीले और बीच बीच में चंद झाड़ियां दिखाई देती होंगी। तो आगे बढ़ने से पहले सबसे पहले आपको बता दें कि आखिर रेगिस्तान कहते किसे हैं? रेगिस्तान ऐसे भौगोलिक क्षेत्रों को कहा जाता है जहां जलपात अन्य क्षेत्रों की अपेक्षा काफी कम होती है। PICS : भारत के 50 सेक्सी बीच

प्रायः रेतीले रेगिस्तानी मैदानों को मरुस्थल कहा जाता है। इतना जानने के बाद यदि हम आपसे ये कहें कि एक परफेक्ट हॉलिडे के लिये क्यों न किसी रेगिस्तान का चुनाव किय जाएं तो निश्चित ही आप मना कर दंगे। लेकिन अगर हम आपसे ये कहें कि रेगिस्तान छुट्टियों के लिहाज से एक आदर्श गंतव्य है और वहां आपको ऐसा बहुत कुछ मिल सकते है जिसकी आपने कल्पना भी न की होगी तो आपका मन बदले और एक बार आप वहां जाने के बारे में सोचे। MUST READ :

<span style=पहले मन्दिर थोड़ा फिर बनाया ताजमहल" title="पहले मन्दिर थोड़ा फिर बनाया ताजमहल" loading="lazy" width="100" height="56" />पहले मन्दिर थोड़ा फिर बनाया ताजमहल

तो अब देर किस बात की चलिए अब आपको अवग़त कराते हैं भारत में मौजूद तीन ऐसे रेगिस्तानों से जो आपने आप में अनूठे और बेहद खूबसूरत हैं।

रेगिस्तानी पहाड़ी घाटी

यदि आपने हिमाचल प्रदेश की यात्रा करी होगी तो जाहिर है आपने वहां दूर दूर तक फैले पहाड़ों को भी देखा होगा, जैसे ही आप हिमाचल के ट्रांस हिमालय रेंज में प्रवेश करेँगे आपको रेगिस्तानी पहाड़ी घाटियां देखने को मिल जाएंगी। हिमाचल में लाहौल और स्पीति में आप इन रेगिस्तानों को आसानी से देख सकते हैं। स्पीति हिमाचल प्रदेश के उत्तर-पूर्वी भाग में एक दूरस्थ हिमालय की घाटी है। स्पीति का मतलब है 'बीच की जगह', इस नाम का कारण तिब्बत और भारत के बीच इसका अपना स्थान है। यह जगह बहुत ही उच्च ऊंचाई पर स्थित है और अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए लोकप्रिय है। स्पीति क्षेत्र अपनी बौद्ध संस्कृति और मठों के लिए प्रसिद्ध है।

नमक का मरुस्थल

भारत में नमक के मरुस्थल आपको गुजरात के कच्छ में देखने को मिलेगा इसे कच्छ का रन तथा महान कच्छ का रन भी कहा जाता है। यह लगभग 23,300 वर्ग कि.मी. क्षेत्रफल में फैला हुआ है। ज्ञात हो कि यह समुद्र का ही एक सँकरा अंग है जो भूचाल के कारण संभवत: अपने मौलिक तल को ऊपर उभड़ आया है और परिणामस्वरूप समुद्र से पृथक हो गया है। आपको बताते चलें कि कच्छ के रन की पश्चिमी सीमा पाकिस्तान से मिलती है।

थार मरुस्थल

भारत के तीन महान रेगिस्तान

थार मरुस्थल भारत के उत्तर पश्चिम में तथा पाकिस्तान के दक्षिणपूर्व में स्थितहै। यह अधिकांश तो राजस्थान में स्थित है परन्तु कुछ भाग हरियाणा, पंजाब,गुजरात और पाकिस्तान के सिंध और पंजाब प्रांतों में भी फैला है। थार मरुस्थल अपने आप में अद्भुत है। गरमियों में यहां की रेत उबलती है। इस मरुभूमि में साठ डिग्री तक तापमान रिकार्ड किया गया है। जबकि सर्दियों में तापमान शून्य से नीचे चला जाता है।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X