Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »शॉपिंग के शौकीनों की काशी और वैष्णो देवी के अलावा मक्का भी है दिल्ली हाट

शॉपिंग के शौकीनों की काशी और वैष्णो देवी के अलावा मक्का भी है दिल्ली हाट

By Staff

यदि आपको 'कला' और 'हस्तशिल्प' से लगाव है और आप इन दोनों के शौक़ीन हैं तो आप दिल्ली स्थित दिल्ली हाट की यात्रा अवश्य कीजिये। ये स्थान दिल्ली पर्यटन और परिवहन विकास निगम , एनएमडीसी, डी.सी (हस्तशिल्प) और डी. सी.(हथकरघा), कपड़ा मंत्रालय (भारत सरकार) और पर्यटन मंत्रालय के संयुक्त प्रयास से खुला है। ज्ञात हो कि इस स्थान को बनाने का उद्देश्य भारतीय कला, शिल्प और संस्कृति को अपने देश के लोगों के अलावा बाहर से आने वाले को अवगत कराना है।

Read : इन दुर्लभ और खूबसूरत तस्वीरों को देखने के बाद आप जानेंगे की क्यों दिल्ली है दिलवालों की

दिल्ली हाट, नई दिल्ली में सफदरजंग अस्पताल व आई एन ए कालोनी के पास स्थित एक प्रमुख पर्यटन क्षेत्र है जहां आपको सारे भारत के दर्शन हो जाएंगे।यहां पर भारत के विभिन्नप्रांतों के हस्तपशिल्प् को प्रदर्शित करती दुकानें हैं। दक्षिण भारतीय व्यंजन से लेकर सुदूर उत्तर पूर्व के खाने के स्टॉल भी यहां मिल जाते हैं।

यहां समय समय पर सांस्कृहतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाता है। यहां आप नृत्यि और संगीत का भी आनंद उठा सकते हैं। तो आइये अब देर किस बात की कुछ तस्वीरों के जरिये देखा जाये कैसा है दिल्ली में शॉपिंग का हब दिल्ली हाट।

 दिल्ली हाट

दिल्ली हाट

दिल्ली हाट में बिकते मिट्टी के बर्तन। यदि आपको हाथ से बने सामानों का शौक है तो फिर ये स्थान आपके ही लिए है।

 दिल्ली हाट में संपेरे

दिल्ली हाट में संपेरे

दिल्ली हाट में स्थानीय कलाकारों को भी बढ़ावा दिया जाता है। हाट में बैठे हुए संपेरे।

मीराबाई भी है दिल्ली हाट में

मीराबाई भी है दिल्ली हाट में

दिल्ली के दिल्ली हाट में बेचने के लिए रखी मीराबाई की एक बेहद दुर्लभ पेंटिंग।

मीरा की पेंटिंग

मीरा की पेंटिंग

यहां आपको कई संत महात्माओं की हाथ से बने हुई पेंटिंग मुनासिब दामों पर मिलेंगी।

मधुबनी पेंटिंग

मधुबनी पेंटिंग

यदि आपको बिहार के मधुबनी की झलक दिल्ली में लेनी है तो आप दिल्ली हाट की यात्रा अवश्य करें और यहां आकर इन खूबसूरत पेंटिंग्स को अवश्य खरीदें।

मिट्टी के बर्तन

मिट्टी के बर्तन

दिल्ली हाट में अपने मिट्टी के खूबसूरत बर्तनों को बेचता एक दुकानदार।

कॉमिक्स फेस्ट

कॉमिक्स फेस्ट

यहां समय समय पर कई सारे फेस्टों मेलों और समारोहों का भी आयोजन किया जाता है।

उत्तर पूर्व का सामान

उत्तर पूर्व का सामान

यहां आकर आप नार्थ ईस्ट वाले स्टॉल पर जाना न भूलें।यहां आपको पूरा नार्थ ईस्ट एक जगह दिखेगा।

राजस्थान की कला

राजस्थान की कला

राजस्थान की लोक कला का प्रदर्शन करता राजस्थान से आया हुआ एक स्थानीय कलाकार।

साड़ियां

साड़ियां

यहां आने के बाद आप खूबसूरत साड़ियां खरीदना बिलकुल न भूलें।

मोमबत्तियां

मोमबत्तियां

दीवाली के अवसर पर यदि आप यहां आएँगे तो यहां आपको ऐसी कई दुकानें दिखेंगी जो रंग बिरंगी मोमबत्तियां बेचती हैं।

पंजाब जब आया दिल्ली

पंजाब जब आया दिल्ली

दिल्ली हाट में बिकती ये जूतियाँ ये बताने के लिए काफी हैं कि भारत के हर एक राज्य की सभ्यता और संस्कृति की झलक आपको एक छत के नीचे मिलेगी।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X