Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »गर्मियों में भी बर्फबारी का मजा देता है, हिमाचल का खूबसूरत गांव सराहन

गर्मियों में भी बर्फबारी का मजा देता है, हिमाचल का खूबसूरत गांव सराहन

सराहन, जोकि हिमाचल प्रदेश के अनसुने पर्यटन स्थलों की श्रेणी में शामिल हैं। कई प्राकृतिक चमत्कारों के घर होने और आकर्षक पहाड़ियों और घाटियों से घिरा होने के बावजूद, यह अभी भी पर्यटकों की नजरों से दूर ह

By Goldi

उत्तर भारत में हिमालय की वादियों में स्थित हिमाचल प्रदेश गर्मियों की छुट्टियों का पर्याय बन चुका है। एक परफेक्ट हनीमून डेस्टिनेशन के अलावा यह खूबसूरत जगह एडवेंचर लवर्स और प्रकृति प्रेमियों के बीच भी खासा लोकप्रिय है।

बीते कुछ सालों में, हिमाचल प्रदेश पर्यटन के क्षेत्र में तेजी से उभरा है, और लोगो के बीच लोकप्रिय भी हुआ है। प्राचीन मंदिर, खूबसूरत घाटियां, रोमांचक ट्रेक हिमाचल प्रदेश हर वर्ग की पहली पसंद बना हुआ है। पर्यटकों के बीच खासा प्रसिद्ध होने के बाद आज भी इस मनोरम राज्य में कई ऐसी जगहें भी हैं, जो आज भी पर्यटकों की नजरों से दूर हैं।

इन्ही खूबसूरत जगहों में से एक है सराहन, जोकि हिमाचल प्रदेश के अनसुने पर्यटन स्थलों की श्रेणी में शामिल हैं। कई प्राकृतिक चमत्कारों के घर होने और आकर्षक पहाड़ियों और घाटियों से घिरा होने के बावजूद, यह अभी भी पर्यटकों की नजरों से दूर है। तो क्यों ना इन छुट्टियों इस हिमाचल प्रदेश के इस मनोरम और खूबसूरत नजारे प्रदान करने वाले सरहान की सैर की जाए और छुट्टियों को रोमांचक बनाया जाये

कहां स्थित है सराहन?

कहां स्थित है सराहन?

शिमला से 180 किमी की दूरी पर स्थित सराहन, सतलुज घाटी में स्थित एक सुंदर जगह है। समुद्र स्तर से 2165 मीटर की औसत ऊंचाई पर स्थित, यह जगह अपने सेब के बगीचे, देवदार के जंगलों, छोटी नदियों, देहाती माहौल और स्लेट की छत वाले घरों के लिए लोकप्रिय है। बता दें, सराहन हिमाचल प्रदेश की सबसे पुरानी जीवन शैली में से एक है। किन्नौर के प्रवेश द्वार के रूप में भीलोकप्रिय, सराहन बुशर ​​साम्राज्य के दौरान गर्मियों की राजधानी हुआ करती थ। Pc: Flicker

कब आयें सराहन?

कब आयें सराहन?

सराहन आप पूरे साल आ सकते हैं।सर्दियों के मौसम के दौरान, सराहन में भारी बर्फबारी होती है, ऐसे में आप यहां जमकर विंटर स्पोर्ट्स एक्टिविटीज का मजा ले सकते हैं, इसके अलावा गर्मियों के दौरान यहां उत्तर भारत की गर्मी से निजात पायी जा सकती है, साथ ही आप इस खूबसूरत जगह को ढंग से घूम भी पायें। PC:Flicker

खूबसूरत सराहन

खूबसूरत सराहन

शहर की गहमागहमी से दूर, खूबसूरत बर्फ से ढका हुआ सराहन, हरी भरी घाटियों से मदमस्त पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है। यह खूबसूरत जगह सिर्फ अपने प्राकृतिक सौन्दर्य के लिए ही नहीं बल्कि, कई प्राचीन मंदिर के लिए भी जाना जाता है, जिसमे से एक भीमकाली मंदिर। इसके अलावा पर्यटक यहां ट्रैकिंग, कैम्पिंग आदि आदि का भी मजा ले सकते हैं।

<strong>खूबसूरत हसीन वादियों से घिरा है हिमाचल प्रदेश</strong>खूबसूरत हसीन वादियों से घिरा है हिमाचल प्रदेश

यदि आप हिमाचल प्रदेश के अन्य हिस्सों में हैं और प्रकृति के प्रचुर हरियाली में एक जगह तलाश रहे हैं, तो आपको इस मौसम में सराहन आने पर विचार करना चाहिए। मंदिरों और महलों की उपस्थिति के कारण, यात्रियों और स्थानीय पर्यटकों के बीच भी यह जगह ऐतिहासिक रूप से महत्वपूर्ण है। Pc: Flicker

सराहन में देखने की जगह

सराहन में देखने की जगह

पहाड़ियों, घाटियों और हरे-भरे हरियाली के रूप में प्राकृतिक प्राकृतिकता के अलावा, सराहन भीमकाल मंदिर के लिए भी लोकप्रिय है, जिसे बुशहर साम्राज्य के दौरान बनाया गया था और यह राजवंश की अध्यक्षता वाली देवता को समर्पित है। भीमकलि मंदिर, भारत-तिब्बती वास्तुकला का एक बढ़िया उदाहरण है और शहर के इतिहास का पता लगाने के लिए एक आदर्श स्थान है। Pc:wikipedia

कैसे पहुंचे सराहन?

कैसे पहुंचे सराहन?

हवाई जहाज द्वारा- सराहन का नजदीकी हवाई अड्डा शिमला हवाई अड्डा है,जोकि सराहन से 180 किमी की दूरी पर है। हवाई अड्डा पहुँचने के बाद बाद पर्यटक यहां से बस या कैब के जरिये सराहन पहुंच सकते हैं।

ट्रेन द्वारा
सराहन का नजदीकी हवाई अड्डा शिमला है, एक बार जब आप शिमला रेलवे स्टेशन तक पहुंच गए हैं, तो आप सराहन के लिए टैक्सी ले सकते हैं।

सड़क द्वारा
सराहन सड़क के प्रमुख शहरों और कस्बों से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है; इसलिए, यहां सड़क द्वारा आसानी से पंहुचा जा सकता है।
Pc: Flicker शिमला पर्यटक आकर्षण

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X