Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »वंडरला वाटर पार्क में वीकेंड में करें धमाल

वंडरला वाटर पार्क में वीकेंड में करें धमाल

बेंगलुरु में शायद ही कोई होगा जो वंडरला के वंडर से परिचित नहीं होगा। वंडरला, बैंगलोर से 28 किमी दूर बिडाडी के पास स्थित वंडरला एक एम्यूजमेंट पार्क है

By Goldi

बेंगलुरु में शायद ही कोई होगा जो वंडरला के वंडर से परिचित नहीं होगा। वंडरला, बैंगलोर से 28 किमी दूर बिडाडी के पास स्थित वंडरला एक एम्यूजमेंट पार्क है, जिसे वी-गार्ड ग्रुप के द्वारा निर्मित किया गया है। यह एम्यूजमेंट पार्क करीब 82 एकड़ के भूभाग में फैला हुआ है।

कैसे घूमें बैंगलोर जब आपको पास हो सिर्फ एक दिनकैसे घूमें बैंगलोर जब आपको पास हो सिर्फ एक दिन

वंडरला बैंगलूरवासियों के लिए एक बेस्ट वीकेंड डेस्टिनेशन है.. वंडरला को रोमांचकरियोँ का हब कहे तो शायद गलत नहीं होगा क्योँकि यहां कई रोमांचकारी राइड्स हैं तो वहीँ दूसरी ओर कई सारे वॉटर स्पोर्ट्स भी हैं,जो आपकी थकान मिटाने के लिए काफी हैं। वंडरला में कुल 60 खेल ऐसे हैं जिनको खेलकर आप अपने टेंशन और थकान को भगा सकते हैं।

एडवेंचर के शौकीनों के लिए दक्षिण भारत किसी स्वर्ग से कम नहीं

इस पार्क में जवां,बूढ़े,बच्चो सभी के लिए रोमांचकारी राइड्स मौजूद है.जैसे आलसी नदी,रेन डिस्को आदि

वंडरला

वंडरला

शुरुआती पॉइंट-बेंगलुरु
डेस्टिनेशन- वंडरला

PC:official site

कैसे पहुंचे

कैसे पहुंचे

वायु द्वारा:निकटतम हवाई अड्डा बेंगलुरु में केपेगौडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा है, जो यहां से करीब 771 किमी दूर है।

ट्रेन से: निकटतम प्रमुख रेलवे स्टेशन या बेंगलुरु सिटी जंक्शन है, जो यहाँ से लगभग 28 किमी है। स्टेशन राज्य के सभी प्रमुख शहरों और शहरों के साथ-साथ ही पूरे देश में कनेक्टिकटिविटी प्रदान करता है।

रोड से: वंडरला तक पहुंचने का सबसे अच्छा तरीका सड़क मार्ग से है। जगह सड़कों से अच्छी तरह से जुड़ी हुई है और नियमित बसें हैं जो बेंगलुरु से मनोरंजन पार्क तक चलती हैं।

कब जायें- वंडरला पूरे वर्ष कभी भी जाया सकता है।

ड्राइविंग निर्देश-

ड्राइविंग निर्देश-

बेंगलुरु से वंडरला तक कुल ड्राइविंग दूरी करीब 30 किमी है और बेंगलुरु शहर से पार्क तक पहुंचने के लिए आपको करीब एक घंटे का समय लगेगा।

वंडरला के लिए मार्ग इस प्रकार है: बेंगलुरु, नयनंदनाहल्ली, कुम्लालगू, वाया मैसूर रोड के माध्यम से, आपको गंतव्य तक पहुंचने में एक-दो घंटे का समय लगेगा।

वंडरला वाटर पार्क

वंडरला वाटर पार्क

यह एम्यूजमेंट पार्क करीब 82 एकड़ के भूभाग में फैला हुआ है। बैंगलोर-मैसूर फोर लेन रोड़ पर एक घंटे का सफर कर आप वंडरला पहुंच सकते हैं। इस पार्क की देख रेख कोच्चि की एक प्राइवेट कंपनी के हाथ में है जिनका कोच्चि में भी एक एम्यूजमेंट पार्क है।

पार्क आकर्षण

पार्क आकर्षण

पार्क में म्यूजिकल फाउंटेन, डांस फ्लोर, लेजर शो, वर्चुअल रियलिटी शो, वो चीजें हैं जो बार बार आपको वंडरला की तरफ आकर्षित करेगा।

रोमांचक राइड

रोमांचक राइड

हाल ही में पार्क के अंदर रिवर्स पाशन रोलर कोस्टर की सवारी शुरू हुई है..जिसे रिकोइल के नाम से जाना जाता है। यदि आपको रोमांच करना पसंद है ..तो आप इसे जरुर ट्राई करें।

वंडर स्प्लैश

वंडर स्प्लैश

वंडर स्पलैश पार्क में आने वाले यात्रियों के लिए है,,यह एक ट्रेन जू बोगी की तरह है..जो पानी से भरी घुमावदार सुरंग से होकर जाती है। जिससे आपको पानी का एक अद्भुत स्प्रे मिल जाता है जो रोमांचक होने के साथ साथ थोड़ा सा डरावना भी होता है।

वंडरला वाटर पार्क

वंडरला वाटर पार्क

इस पार्क में छोटे बच्चों के लिए भी कई सारी राइड मौजूद है..जैसे मिनी समुद्री डाकू जहाज, जादू मशरूम, मिनी वेनिस, कूदते मेंढक, फ्लाइंग जंबो आदि।

वंडरला वाटर पार्क

वंडरला वाटर पार्क

शहर से दूर होने के बावजूद भी आपको यहाँ हर तरह की सुविधाएं उपलब्ध है,आपको बताते चलें कि यहाँ एम्यूजमेंट पार्क में ही पांच अच्छे रेस्टोरेंट मौजूद हैं जो मुनासिब दामों में आपको अच्छा खाना मुहैय्या कराते हैं यहां आप 1150 तरह के अलग अलग खानों का लुत्फ़ आप अपने दोस्तों और परिवार के साथ उठा सकते हैं।

पार्क खुलने का समय

पार्क खुलने का समय

पार्क 11.00 बजे से शाम 6 बजे खुला है और वीकेंड के दौरान दिन 11:00 बजे से शाम 7 बजे तक खुला है।

टिकट

टिकट

पार्क के दो प्रकार के टिकट हैं, एक सामान्य है और दूसरे को फास्टट्रैक कहा जाता है, जिससे आप लंबी कतार में खड़े ना होकर तुरंत टिकट खरीद सकते हैं..साथ ही इसके तहत राइड का मजा लेने के लिए आपको लाइन में खड़ा नहीं होना पड़ेगा ।

टिकट

टिकट

नियमित दिनों में, 1100 वयस्कों के लिए, और बच्चों के लिए 890 और वरिष्ठ नागरिकों के लिए, फास्ट्राइक टिकट क्रमशः 1700 और 1300 पर हैं। वीकेंड के दिनों में, टिकटों की कीमत 1300 वयस्कों के लिए और बच्चों के लिए 1050 की कीमत है, फास्टट्रैक टिकट 2100 और 1600 पर हैं।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X