Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »जाने भारत के जुड़वां शहरों को...

जाने भारत के जुड़वां शहरों को...

क्या आप भारत के जुड़वाँ शहरों के बारे में जानते हैं..नहीं तो पढ़े हमारा ये खास आर्टिकल

By Goldi

अगर हम आपसे कहें कि भारत में जुड़वां भाई बहनों की तरह जुड़वां शहर भी मौजूद है..तो शायद आप यकीन ना करें। लेकिन जनाब ऐसा है, भारत में एक दो नहीं बल्कि दस ऐसे शहर है जो जुड़वां होने कि परंपरा को निभा रहे हैं।

पहली बार करने जा रहे हैं हवाई यात्रा..तो जरुर पढ़े येपहली बार करने जा रहे हैं हवाई यात्रा..तो जरुर पढ़े ये

जी हां, जैसे हैदराबाद और सिकंदराबाद जैसे बड़े शहर हों या फिर सांगली और मिराज जैसे छोटे शहर। ये जुड़वां शहर अपने आप में अद्भुत और एक दूसरे से बेहद अलग हैं। ये सभी शहर वैसे तो हर मामले में एक दूसरे से भिन्न हैं लेकिन इन दोनों शहरों की एक जैसी संभ्यता, संस्कृति और खान पान इन्हें एक दूसरे से जोड़ता है।

तो बिना देरी किये आज हम आपको रूबरू कराते हैंभारत के जुड़वां शहरों की लिस्ट से............

हैदराबाद - सिकंदराबाद

हैदराबाद - सिकंदराबाद

हैदराबाद और सिकंदराबाद दोनों ही आज भारत के प्रमुख प्रसिद्ध जुड़वां शहर हैं। इन दोनों स्थानों की सभ्यता और संस्कृति आज भी एक जैसी है।यहां का खान पान और भाषा के कारण ये दोनों शहर आज यहां आने वाले पर्यटकों के बीच आकर्षण का प्रमुख केंद्र है। लेकिन इन दोनों शहरो को हुसैन सागर झील दोनों स्थानों को एक दूसरे से अलग करती है।
PC: AsifAhmeddgle

कोलकाता-हावड़ा

कोलकाता-हावड़ा

हावड़ा हुगली नदी के पश्चिमी तट पर स्थित कोलकाता का जुड़वां शहर के रूप में जाना जाता है ये दोनों शहर चार नदी के पुलों से जुड़े हुए हैं जिसमे हावड़ा ब्रिज सबसे प्रसिद्ध और पुराना है।PC:Mathankumar

पुणे-पिंपरी चिंचवाड़

पुणे-पिंपरी चिंचवाड़

पुणे से पिंपरी चिंचवाड़ की दूरी महज 15 किमी है। पुणे महाराष्ट्र की आई.टी. हब के रूप में उभर कर सामने आ रहा है तो वहीं पिंपरी चिंचवाड़ एक इंडस्ट्रियल टाउनशिप के लिए मशहूर है।PC: wikimedia.org

कटक और भुवनेश्वर

कटक और भुवनेश्वर

ओडिशा की वर्त्तमान राजधानी भुवनेश्वर और पूर्व राजधानी कटक के बीच की कुल दूरी 26 किलोमीटर है। आज को भारत की सिलवर सिटी के नाम से जाना जाता है तो वहीँ भुवनेश्वर को मंदिरों का शहर होने का दर्जा प्राप्त है। भुवनेश्वर भारत का वो शहर है जिसका निर्माण पूरी प्लानिंग के साथ किया गया था।PC: Saminathan Suresh

हुबली - धारवाड़

हुबली - धारवाड़

धारवाड़, हुबली के दक्षिण पूर्व में 20 किमी की दूरी पर स्थित है। आज ये दोनों ही शहर कर्नाटक में सबसे प्रगतिशील शहरों में से एक हैं।
PC: Syed Zohaibullah

कोच्चि - एर्नाकुलम

कोच्चि - एर्नाकुलम

कोच्चि और एर्नाकुलम दोनों ही केरल के एर्नाकुलम जिले के दो प्रमुख शहर हैं। ये दोनों ही शहर बड़े प्रगतिशील और यहां के लोग मेहनती हैं।

गांधीनगर - अहमदाबाद

गांधीनगर - अहमदाबाद

गुजरात के अंतर्गत आने वाले गांधीनगर और अहमदाबाद के बीच की कुल दूरी 26 किलोमीटर है। आज इन दोनों ही शहरों का शुमार गुजरात के प्रमुख शहरों में है। ये दोनों ही शहर गुजरात पर्यटन का प्रमुख हिस्सा हैं।
PC:Harsh4101991

दुर्ग-भिलाई

दुर्ग-भिलाई

भिलाई छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में स्थित शहर है, जो दुर्ग से 10 किमी दूर स्थित भिलाई इस्पात संयंत्र के लिए जाना जाता है। ये दोनों ही शहर छत्तीसगढ़ में औद्योगिक और शिक्षा केंद्र के लिए विखाय्त है।

रांची-हटिया

रांची-हटिया

रांची झारखंड की राजधानी है और हतिया एक जिला में एक छोटा सा शहर और रेलवे स्टेशन है।PC: Surmaykumar

तिरूनेलवेली -पलायमकोट्टई

तिरूनेलवेली -पलायमकोट्टई

तमिल नाडू में स्थित पलायमकोट्टई और तिरुनेलवेली के सुंदर जुड़वां शहर के नाम से जाने जाते हैं।पलायमकोट्टई तिरूनेलवेली जिले में एक छोटा सा शहर है..जिसे सरकारी संग्रहालय, विज्ञान केंद्र और भौगोलिक अनुसंधान केंद्र के लिए जाना जाता है।PC:Rahuljeswin

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X