
हिमाचल प्रदेश की दूसरी राजधानी है धर्मशाला जिसे पहले भाग्सु के नाम से जाना जाता था। देवदार के पेड़ों के घने जंगलों से घिरा धर्मशाला एक खूबसूरत हिल स्टेशन है कांगड़ा घाटी के पहाड़ों में स्थित है। यहां पर कई छोटे और खूबसूरत उपनगर जैसे मैकलोडगंज और धर्मकोट आदि भी हैं। इन जगहों पर पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है।
मैकलॉडगंज - सुकून...प्यार और ढेर सारा रोमांच
धर्मशाला की जीवनशैली में में तिब्बती, ब्रिटिश और हिमाचल की संस्कृति का मेल देखा जाता है। आप धर्मशाला में घूमते हुए तिब्बती शैली को भी देख सकते हैं। धर्म शाला में दलाई लामा का निवास स्थल है,साथ ही यहां निर्वासित तिब्बती भी रहते हैं। यह खूबसूरत जगह, खूबसूरत मठ, झीलें, अल्पाइन के पेड़ और प्राकृतिक छटाओं से भरपूर है..जीवन में एकबार तो इस जगह की खूबसूरती के दीदार अवश्य करने चाहिए...
परिवार के साथ यात्रा करने के लिए कुछ महत्वपूर्ण सुझाव!
दिल्ली से करीबन 480 किमी की दूरी पर स्थित है..वीकेंड या फिर लॉन्ग वीकेंड के दौरान यहां परिवार या दोस्तों के साथ
चाहे शोरूम या रोड साइड, शॉपिंग के शौकीनों का काशी और मक्का है दिलवालों की दिल्ली