Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »वीकेंड को खुशनुमा बनाने के लिए जरूर बनाएं यहां का प्लान

वीकेंड को खुशनुमा बनाने के लिए जरूर बनाएं यहां का प्लान

वीकेंड को खुशनुमा बनाने के लिए बनाएं दिल्ली के पास इस खूबसूरत किले का प्लान। जानें और कहां -कहां आप उठा सकते हो,get Top weekend getaways near Delhi for a perfect trip

भारत की राजधानी दिल्ली के आसपास कई ऐसे पर्यटन स्थल हैं, जो आपके वीकेंड को खुशनुमा बनाने के लिए काफी हैं। अगर आप इस दौरान दोस्तों के साथ थोड़े लंबे सैर-सपाटे की सोच रहे हैं, तो राजस्थान के अलवर जिले का 'नीमराना किला' आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प रहेगा। यह ऐतिहासिक किला बेस्ट वीकेंड गेटवे के लिए जाना जाता है। जहां आप परिवार या फिर दोस्तों के साथ हैपी टाइम स्पेंड कर सकते हैं।

इस किले की रॉयल खूबसूरती का आनंद लेने के बाद अगर आप चाहें तो आसपास स्थित कई प्रसिद्ध टूरिस्ट डेस्टिनेशन की सैर का भी आनंद ले सकते हैं। अलवर जिले में खड़ा रॉयल निमराना किला इस वक्त अपनी गुनगुनी धूप से सैलानियों को काफी आकर्षित कर रहा है।

क्यों आएं नीमराना

क्यों आएं नीमराना

PC- Archit Ratan

अगर आप जाड़ों की ठंडी हवाओं के बीच गुनगुनी धूप का लुफ्त उठाना चाहते हैं, तो यह ऐतिहासिक किला आपके स्वागत में हैं। आप यहां आकर किले के भीतर मौजूद ऐतिहासिक तस्वीरों का आनंद ले सकते हैं, साथ ही शाही ठाठ बाट का भी लुफ्त उठा सकते हैं। बता दें कि यहां अकसर डांस कॉन्सर्ट, आर्ट एग्जीबिशन व संगीत सभा का आयोजन होता रहता है। आप चाहें तो यहां आराम से एक रात गुजार कर राजसी आनंद का अनोखा अनुभव ले सकते हैं।

ऐतिहासिक रिजॉर्ट

ऐतिहासिक रिजॉर्ट

PC- rahul desai

राजस्थान के अन्य किलों की तरह नीमराना का भी अपना अलग ऐतिहासिक महत्व है। 9 मंजिलों पर खड़े इस फोर्ट का निर्माण 1464 के आसपास करवाया गया था। जिस कारण इसे सबसे पुराने शाही रिजॉर्ट का दर्जा प्राप्त है। अगर आप चाहें तो यहां आकर राजस्थानी व्यंजनों के साथ-साथ यहां परोसे जाने वाले फ्रेंच फूड्स का भी लुफ्त उठा सकते हैं। पहाड़ी को काटकर बनाए गए इस किले का कोना-कोना देखने लायक है। ये फोर्ट जितना बाहर से खूबसूरत है उससे कहीं ज्यादा आकर्षक इसकी आतंरिक संरचना है। पहाड़ी पर खड़े इस किले का आकार कुछ घोड़े की नाल जैसा प्रतीत होता है।

सरिस्का नेशनल पार्क

सरिस्का नेशनल पार्क

PC-Koshy Koshy

नीमराना के शाही ठाठ-बाट के बाद अगर आप चाहें तो अलवर से लगभग 40 किमी की दूरी पर स्थित सरिस्का नेशनल पार्क की रोमांचक सफारी का आनंद उठा सकते हैं। यहां आपको वन्यजीवन के विभिन्न स्वरूपों को नजदीक से देखने का मौका मिल जाएगा। बता दें कि इस नेशनल पार्क की भौगोलिक संरचना इतनी आकर्षक है, कि आपको यहां कंटीली झाड़ियों से लेकर जंगल, बीहड़ व उपजाऊ जमीन पर उपजी हरी-भरी वनस्पतियां देखने को मिल जाएंगी। यहां हर किस्म के पशु-पक्षी मौजूद हैं। यह पार्क राजस्थान के मुख्य टाइगर रिजर्व के लिए भी जाना जाता है।

विनय विलास महल

विनय विलास महल

PC- Nathan Hughes Hamilton

नीमराना के अलावा आप अलवर के बीचो बीच खड़े सिटी पैलेस (विनय विलास महल) को भी अपने वीकेंड का हिस्सा बना सकते हैं। आप यहां भारत-इस्लामी वास्तुकला से सुसज्जित कलाकृतियों को देख सकते हैं। इस पैलेस का निर्माण यहां के राजा बख्तावर सिंह ने 1792 में करवाया था। आप यहां मौजूद विशाल स्मारक के साथ-साथ 18वीं शताब्दी के अंत की अद्भुत वास्तुकला को करीब से देख सकते हैं। इसके अलावा पैलेस में मौजूद संग्रहालय भी आपके पैलेस भ्रमण का हिस्सा बन सकता है।

सिलीसेढ़ झील

सिलीसेढ़ झील

PC- Shradha Gupta

उपरोक्त स्थानों के बाद अगर आप चाहें तो अलवर से मात्र 13 किमी की दूरी पर स्थित खूबसूरत सिलीसेढ़ झील की सैर का आनंद भी उठा सकते हैं। यह झील 1845 में महाराजा विनय सिंह द्वारा बनवाई गई थी। जिसका मुख्य उद्देश्य अलवर शहर के लिए पानी की व्यवस्था करना था। आप यहां स्कूबा डाइविंग से लेकर वाटर जॉर्बिंग का भी मजा ले सकते हैं। दिल्ली से इस झील की दूरी लगभग 184 किमी है।

कैसे पहुंचे नीमराना

कैसे पहुंचे नीमराना

PC- Manoj Mohan

राजस्थान के अलवर स्थित नीमराना फोर्ट तक आप तीनों मार्ग (हवाई/रेल/सड़क) के द्वारा आसानी से पहुंच सकते हैं। यहां का नजदीकी हवाई अड्डा दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट ( 108 किमी) है। रेल मार्ग के लिए आप दिल्ली से सीधा अलवर से लिए ट्रेन (70 किमी) का सफर कर सकते हैं। अगर आप चाहें तो दिल्ली से बस या टैक्सी का सहारा भी ले सकते हैं।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X