Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »इस फरवरी में लीजिए हिमालयी क्षेत्रों का आनंद और IRCTC के मनाइए इस अगले साल को और भी खूबसूरत

इस फरवरी में लीजिए हिमालयी क्षेत्रों का आनंद और IRCTC के मनाइए इस अगले साल को और भी खूबसूरत

फरवरी की हल्की ठंड में अगर हिमालय की सैर करने को मिल जाए, तो इससे बेहतर कुछ हो ही नहीं सकता। ऐसे में IRCTC ने एक टूर पैकेज निकाला है, जिसके अंतर्गत- दार्जिलिंग, गंगटोक व कलिम्पोंग की सैर कराई जाएगी।

नए साल की शुरुआत सभी पर्यटक काफी अच्छे करना चाहते हैं, कुछ अच्छा काम कर और कुछ कहीं घूम कर..। ऐसे में अगर नए साल पर आपको हिमालय की सैर करने को मिल जाए तो आप क्या करेंगे? जाहिर है कि आप इसे मिस नहीं करेंगे, क्योंकि हल्की ठंड में हिमालयी पहाड़ों को देखने में मजा है वो और कहीं कहां। दरअसल, आईआरसीटीसी की ओर से एक पैकेज निकाला गया है। इस पैकेज का नाम है- हिमालयन गोल्डन ट्राईंगल एयर पैकेज (Himalayan Golden Triangle Air Package)...।

इस पैकेज के तहत यात्रियों को दार्जिलिंग, गंगटोककलिम्पोंग की सैर कराई जाएगी। जहां पहाड़ों के नजारें, चाय के बागान व सफेद चादरों से ढके रास्ते सभी देखने को मिलेंगे। ऐसे में अगर आप भी इस पैकेज का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो इसे आईआरसीटीसी की वेबसाइट से जल्दी बुक कर लें। इस पैकेज की शुरुआत रांची से 22 फरवरी 2023 को होगी, जो 27 फरवरी 2023 तक चलेगी।

himalayan golden triangle package

'हिमालयन गोल्डन ट्राईंगल एयर पैकेज' का रूट मैप

पहला दिन (20-02-2023) - पहले दिन सभी यात्रियों को सुबह 06:00 बजे तक रांची एयरपोर्ट पर पहुंचना होगा, जहां से उन्हें बागडोगरा एयरपोर्ट के लिए सुबह 08:20 बजे फ्लाइट (विमान संख्या - 6E - 7105/751) मिलेगी, जो दोपहर 01:45 बजे तक सभी यात्री को सिलीगुड़ी के बागडोगरा एयरपोर्ट तक पहुंचा दिया जाता है। जहां से सभी यात्रियों को कलिम्पोंग के होटल ले जाएगा, जहां सभी यात्री आराम कर सकेंगे। फिर रात में डिनर कर सभी होटल में आराम कर सकेंगे।
दूसरा दिन (21-02-2023) - सुबह के नाश्ते के बाद सभी को होटल से चेकऑउट करा दिया जाएगा और फिर कलिम्पोंग के आसपास के जगहों पर घुमाने के लिए ले जाया जाएगा। इस दौरान सभी मंगल धाम, देओलो हिल, डॉ. ग्राहम का घर और डर्बिन धारा हिल्स देख सकेंगे। फिर शाम को दार्जिलिंग के एक होटल में ले जाया जाएगा। फिर रात में डिनर कर सभी होटल में आराम कर सकेंगे।
तीसरा दिन (22-02-2023) - सुबह के 04:00 बजे टाइगर हिल के लिए ले जाया जाएगा, जहां सभी सनराइज का आनंद ले सकेंगे, फिर वापसी के समय घूम मठ और बतासिया लूप घुमाते हुए होटल लाया जाएगा, जहां नाश्ता कर सकेंगे। फिर सभी को हिमालयन माउटेयरिंग इंस्टीट्यूट, पीएन जूलॉजिकल पार्क, टी गार्डन व जापानी मंदिर घुमाने के लिए ले जाया जाएगा। इसके शाम का समय आपको फ्री मिलेगा, जिसमें आसपास घुम सकते हैं या शॉपिंग कर सकते हैं। फिर रात में डिनर कर सभी होटल में आराम कर सकेंगे।
चौथा दिन (23-02-2023) - सुबह के नाश्ते के बाद होटल से चेकऑउट कराया जाएगा और फिर गंगटोक ले जाया जाएगा। जहां होटल में चेक इन कराया जाएगा और लंच कराकर इंस्टीट्यूट ऑफ तिब्बतोलॉजी, ड्रो-डल चोर्टेन, फ्लावर एक्सीबिशन सेंटर घुमाने के लिए ले दाया जाएघा। फिर रात में डिनर कर सभी होटल में आराम कर सकेंगे।
पांचवां दिन (24-02-2023) - सुबह के नाश्ते के बाद सभी को त्सोमगो झील और बाबा हरभजन सिंह मेमोरियल (मंदिर) ले जाया जाएगा, जहां सर्दी का मौसम होने के कारण झील का पानी जमा हुआ मिल सकता है। फिर रात में होटल के लिए वापसी कराई जाएगी और डिनर कर सभी आराम कर सकेंगे।
छठा दिन (25-02-2023) - सुबह के नाश्ते के बाद होटल से चेकऑउट कराकर एयरपोर्ट ले जाया जाएगा, जहां दोपहर 02:20 बजे रांची के लिए फ्लाइट (विमान संख्या - 6E 292/7115) मिलेगी, जो शाम 07:55 बजे तक रांची एयरपोर्ट पर छोड़ देगी।

यहां आपकी सुंदर और मंगलमय यात्रा का अंत हो जाएगा और आप एक सुनहरे यादों के साथ अपने घर को लौट जाएंगे।

himalayan golden triangle package

'हिमालयन गोल्डन ट्राईंगल एयर पैकेज' का टिकट मूल्य

IRCTC की ओर शुरू किए जा रहे इस 'हिमालयन गोल्डन ट्राईंगल एयर पैकेज' के लिए पर्यटकों के सुविधानुसार टिकट मूल्य रखा गया है, जो इस प्रकार है -

एक पर्यटक के लिए (Single Share) - 50600 रुपये

दो पर्यटकों के लिए (Double Share) - 38100 रुपये

तीन पर्यटकों के लिए (Triple Share) - 36000 रुपये

बेड के साथ बच्चों के लिए (5-11 Years) - 31750 रुपये

बेड के बिना बच्चों के लिए (5-11 Years) - 31250 रुपये

नोट - इस पैकेज में सभी पर्यटकों के लिए यात्रा इश्योरेंस शामिल है। अधिक जानकारी के लिए आप IRCTC के वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

अपनी यात्रा को और भी दिलचस्प व रोचक बनाने के लिए हमारे Facebook और Instagram से जुड़े...

Read more about: tourism tour package tour
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X