Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »रोड ट्रिप नहीं बल्कि इस बार एन्जॉय करें हाइवे टूर, पनवेल से कोच्ची

रोड ट्रिप नहीं बल्कि इस बार एन्जॉय करें हाइवे टूर, पनवेल से कोच्ची

महाराष्ट्र के पनवेल से केरल के कोच्ची की दूरी करीबन 1296 किमी है,जिसे नेशनल हाइवे 17 के जरिये रास्ते में पड़ने वाली खूबसूरत जगहों की सैर करते हुए पूरा किया जा सकता है,

By Goldi

यूं तो आपने कई रोड ट्रिप्स का मजा लिया होगा, लेकिन क्या आपने कभी हाइवे टूर किया है? जैसे महाराष्ट्र से केरल हाइवे की ट्रिप? जी हां ये बेहद ही एक रोमांचक सड़क यात्रा है, इस ट्रिप के दौरान आप इस हाइवे पर पड़ने वाली अन्य खूबसूरत जगहों की खूबसूरती को भी निहार सकते हैं। इस हाइवे की लम्बाई करीबन 1296 किमी है।

इस ट्रिप की शुरुआत होती है पनवेल महाराष्ट्र से और खत्म होती है कोच्ची, केरल में। इस ट्रिप के दौरान आप खूबसूरत मंदिर ,समुद्री तट, किलों से होकर गुजरते हैं, जो आपकी इस हाइवे ट्रिप को और भी रोमांचक बनाते हैं। इस रोड ट्रिप के दौरान हम महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक और केरल के कुछ बेहतरीन स्थलों को कवर करेंगे। तो अपनी सीट बेल्ट को टाइट बांध ले और निकल पड़े पनवेल से कोच्ची के एक रोमांचक सफर पर

शुरुआत करते हैं पनवेल से

शुरुआत करते हैं पनवेल से

इस रोड ट्रिप का शुरुआती बिंदु है पनवेल, महाराष्ट्र। यह शहर रायगढ़, महाराष्ट्र में स्थित है। पनवेल में आप करनाल किला, करनाल बर्ड सेंचुरी और ग्देश्ह्वर डैम आदि देख सकते हैं।Pc:Pradeep717

अलीबाग

अलीबाग

पनवेल से अलीबाग के बीच कुछ बेहद ही खूबसूरत पर्यटन स्थल है, जैसे अलीबाग समुद्री तट, कोलाबा किला और खांदेरी किला अदि।Pc:Rakesh Ayilliath

महाराष्ट्र में बसे 4 मुख्य समुद्री किले!महाराष्ट्र में बसे 4 मुख्य समुद्री किले!

बल्लालेश्वर (पाली)

बल्लालेश्वर (पाली)

पाली में स्थित बल्लालेश्वर अष्टविनायक मंदिर आपकी अगली मंजिल होगी, जोकि खोपोली पाली रोड पर स्थित है।
Pc:Borayin Maitreya Larios

<strong></strong>महाराष्ट्र के खास गणपति मंदिरों की यात्रा!महाराष्ट्र के खास गणपति मंदिरों की यात्रा!

हरिहरेश्वर

हरिहरेश्वर

आगे बढ़ते हुए आप पहुंचेगे हरिहरेश्वर, हरिहरेश्वर एक बेहद ही सुखद जगह है, यहां पर्यटकों के देखने के लिए हरिहरेश्वर बीच, कलभैरव मंदिर और बागमतीला जैसे कुछ पर्यटक स्थल हैं।Pc:Ankur P

पुणे

पुणे

पुणेपुणे

घूमे मुंबई का महाराष्‍ट्र का परफेक्ट वीकेंड डेस्टिनेशन- डपोलीघूमे मुंबई का महाराष्‍ट्र का परफेक्ट वीकेंड डेस्टिनेशन- डपोली

रायगढ़ किला

रायगढ़ किला

रायगढ़ किलारायगढ़ किला

महाबलेश्वर

महाबलेश्वर

इस रूट का अगला स्टॉप है महाबलेश्वर, यहां पर्यटकों के देखने के लिए आर्थर सीट, एलेफेंट हेड पॉइंट, और प्रतापगढ़ किला शामिल है।
Pc:Joe Zachs

गणपतिपुले

गणपतिपुले

महाबलेश्वर से गणपतिपुले की दूरी करीबन 214 किमी की है, जिसे करीबन साढ़े 3 घंटे में पूरा किया जा सकता है। पर्यटक यहां स्वयंभू गणपति मंदिर, गणपतिपुले बीच और मल्गुंड आदि जगहें देख सकते हैं।

कोल्हापुर

कोल्हापुर

गणपतिपुले के बाद आप पहुंचेंगे कोल्हापुर जोकि गणपतिपुले से करीबन 83 किमी की दूरी पर स्थित है। कोल्हापुर में पर्यटन महालक्ष्मी मंदिर , ज्योतिभा मंदिर देख सकते हैं, जो यहां के प्रमुख पर्यटन आकर्षणों में से एक हैं। कोल्हापुर में आप कोल्हापुरी चप्पलों की शॉपिंग करना कतई ना भूले।Pc:Unknown

महाराष्ट्र के एडवेंचर प्लेसेसमहाराष्ट्र के एडवेंचर प्लेसेस

दूधसागर झरना, गोवा

दूधसागर झरना, गोवा

गोवा में दूधसागर झरना एक प्रमुख आकर्षण है, जिसे घूमे बिना गोवा की ट्रिप पूरी नहीं मानी जाती है।

गोकर्णा

गोकर्णा

गोकर्णा एक तीर्थस्थल केंद्र है जो एनएच 17 की राजमार्ग पर है। महाबलेश्वर मंदिर, भद्रकाली मंदिर, इदगुनजी और गोकर्ण समुद्र तट के कुछ प्रमुख आकर्षण हैं, जिन्हें आप यहा देख सकते हैं।Pc: Infoayan

मरावन्थे

मरावन्थे

मरावन्थे एक बेहद ही खूबसूरत समुद्री तट डेस्टिनेशन है, जिसे आपको इस रोड ट्रिप पर मिस नहीं करना चाहिए। मरावन्थे समुद्री तट के अलावा पर्यटक यहां कुंडापुर, अनग्रुद्ने विनायक मंदिर और कोडी बीच भी देख सकते हैं।Pc:Jackson

उडुपी

उडुपी

मरावन्थे से उडुपी की दूरी करीबन 55 किमी है। उडुपी यहां स्थित कृष्णा मंदिर, गुंजरगिरि दुर्गादेवी मंदिर और अन्य भव्य मंदिरों के लिए जाना जाता है। इसके अलवा उडुपी में समुद्री तटों को भी देखा जा सकता है।Pc:Rajaramraok

माल्पे बीच

माल्पे बीच

माल्पे बीच उडुपी से करीबन साढ़े छ किमी की दूरी पर स्थित है, बीच के अलावा यहां बहादुरगढ़ किला, सेंट मैरी द्वीप और वड़दंडेश्वर मंदिर शामिल हैं।Pc:Neinsun

कासरगोड

कासरगोड

कर्नाटक में, कासरगोड के माध्यम से केरल की और प्रस्थान करेंगे। कासरगोड मालपे बीच से लगभग 110 किमी दूर है और यहाँ पहुँचने में 2 घंटे लगते हैं। यहां के अनन्थापुरा झील मंदिर प्रमुख आकर्षणों में से एक है। अन्य आकर्षण में मलिक दीनार मस्जिद, गोविंदा पाई स्मारक और मदियां कुलम मंदिर शामिल हैं।Pc:Archana Sabunkar

बेक्कल किला

बेक्कल किला

कासरगोड से बेक्कल किला करीबन 16.5 किमी की दूरी पर स्थित है,जिसे हाइवे 17 की ट्रिप के दौरान कतई मिस नहीं करना चाहिए। बेक्कल किला, चंद्रगिरी किला और और नित्यानंदश्राम गुफाएं बेकल के अन्य आकर्षण हैं।Pc:Renjithks

मुज्हप्पिलान्गद समुद्र तट

मुज्हप्पिलान्गद समुद्र तट

कन्नूर जिले में स्थित मुज्हप्पिलान्गद समुद्र तट केरल का एकमात्र ड्राइव इन बीच है, जोकि बेक्कल से करीबन 93 किमी की दूरी पर स्थित है।Pc:Goutham Mohandas

कोझीकोड

कोझीकोड

कोझीकोड, मुज्हप्पिलान्गद बीच से लगभग 78 किमी की दूरी पर स्थित है। हाइवे 17 पर रोड ट्रिप करते हुए आप यहां लजीज बिरयानी और हलवे का लुत्फ उठा सकते हैं।

गुरुवायूर

गुरुवायूर

गुरुवायूर कोझिकोड से लगभग 102 किमी दूर स्थित है। यह शहर कृष्ण मंदिर और अन्य आकर्षण के लिए प्रसिद्ध है।

मुन्नार

मुन्नार

मुन्नार गुरुवायूर से 184 किमी दूरी पर स्थित है। मुन्नार भारत के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में से एक हैं, यहां पर्यटकों के घूमने के लिए कई पर्यटन स्थल है।

मुन्नार : जो कहलाता है खूबसूरत गॉड्स ओन कंट्री यानी केरल का हेवेनमुन्नार : जो कहलाता है खूबसूरत गॉड्स ओन कंट्री यानी केरल का हेवेन

थेक्कडी

थेक्कडी

थेक्कडी (कुमिली) मुन्नार से 105 किमी दूर स्थित है। थेक्कडी पेरियार वन्यजीव अभ्यारण्य और ट्रेकिंग, रॉक क्लाइम्बिंग और बांस राफ्टिंग जैसी साहसिक गतिविधियों के लिए जाना जाता है।

कोच्ची

कोच्ची

और अंत में आप पहुंचते हैं अपनी मंजिल कोच्ची, जोकि थेक्कडी से 160 किमी की दूरी पर स्थित है। बता दें, कोच्ची केरल के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक है।Pc:Jorge Royan

वो 12 बातें जो बनाती हैं केरल के कोच्चि को ट्रैवल और टूरिज्म की नज़र में ख़ासवो 12 बातें जो बनाती हैं केरल के कोच्चि को ट्रैवल और टूरिज्म की नज़र में ख़ास

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X