Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »615 किमी लंबे नेशनल हाइवे 11 पर लें रोड ट्रिप का मजा

615 किमी लंबे नेशनल हाइवे 11 पर लें रोड ट्रिप का मजा

615 किमी लंबा हाइवे उत्तर प्रदेश के आगरा से शुरू होकर राजस्थान के बीकानेर में जाकर समाप्त होता है। इस हाइवे से होते हुए बेहतरीन किले, मंदिर ,इमारते बहुत कुछ देख सकते हैं।

By Goldi

आपको दोस्तों के साथ रोड ट्रिप का शौक है, या फिर यूं ही गाड़ी या बाइक से घूमने का शौक है, तो क्यों ना इस बार नेशनल हाइवे 11 का रुख किया जाये। तो आप सोच रहे होंगे कि, क्या नेशनल हाईवे पर भी आपने घूमने की जगह ढूंढ निकाली, तो शायद आप एकदम सही है।

615 किमी लंबा हाइवे उत्तर प्रदेश के आगरा से शुरू होकर राजस्थान के बीकानेर में जाकर समाप्त होता है। इस हाइवे से होते हुए बेहतरीन किले, मंदिर ,इमारते बहुत कुछ देख सकते हैं। तो फिर देर किस बात की तैयार हो जाइये नेशनल हाइवे से होते हुए भारत के अजूबों को देखने के लिए..

आगरा

आगरा

मुगलों की राजधानी रह चुकी यूपी की ताजनगरी आगरा में आप आज भी वैभवशाली मुगल काल की बेहतरीन उत्कर्ष्ट इमारतों को देख सकते हैं। सफेद संगमरमर से निर्मित प्रेम का प्रतीक ताजमहल, भारत के सात अजूबों में से एक है, जिसे आप यहां देख सकते हैं। इसके अलावा आगरा में आप फतेहपुर सिकरी, अकबर का किला, जामा मस्जिद, कीथम झील आदि भी देख सकते हैं।Pc: Christian Haugen

फतेहपुर सिकरी

फतेहपुर सिकरी

यूनेस्कों द्वारा सरंक्षित फतेहपुर सिकरी आगरा में ताजमहल के बाद सबसे ज्यादा देखा जाने वाला पर्यटन स्थल है। पर्यटक यहां बुलंद दरवाजा, पंच महल, अनूप तालाब आदि देख सकते हैं।Pc:rohanbabu

भरतपुर

भरतपुर

आगरा के बाद जब आप इस हाइवे से आगे बढ़ेंगे तो आप पहुंचेगे भरतपुर, जोकि राजस्थान का 'पूर्वी गेटवे' के नाम से जाना जाता है। रंग बिरंगे पक्षियों को देखने के शौकीनों के लिए ये जगह किसी स्वर्ग से कम नहीं है। पर्यटक यहां स्थित केवलादेव घना पक्षी विहार में पक्षियों की कई प्रजातियों को निहार सकते हैं। नेशनल पार्क के अलावा लोहागढ़ किला, डीग किला, भरतपुर किला यहां के मुख पर्यटन स्थल है।

Pc:Nikhilchandra81

दौंसा

दौंसा

भरतपुर के बाद आप पहुंचते हैं दौंसा, जहां अप बेहतरीन वास्तुकला से निर्मित कई चीजों को निहार सकते हैं, जैसे चाँद बावड़ी ,भंडारेज, खवाहोजी को देख सकते हैं। इसके अलावा यहां कुछ मंदिर भी है जो भगवान शिव और हनुमान को समर्पित है। यहां आप हनुमाना का प्रसिद्ध मेहंदी बालाजी मंदिर भी देख सकते हैं।

जयपुर

जयपुर

राजस्थान की राजधानी जयपुर जिसे हम सभी गुलाबी नगरी के नाम से भी जानते हैं।

बताया जाता है कि, वास्तु शास्त्र के अनुसार जयपुर भारत का पहला शहर है। जयपुर में देखने के लिए कई जगहें हैं, जैसे हवा महल, अमर महल ,नाहर गढ़ किला, शीश महल, गणेश पोल आदि।

 सीकर

सीकर

राजस्थान के शेखवाटी क्षेत्र में स्थित सीकर अपनी भव्य हवेलियों और किलों के लिए विखाय्त है। इस क्षेत्र में कई हवेलियां है, जिनका निर्माण मुगल कल के दौरान सम्पन्न हुआ था। यहां आप सीकर किला, साईं धाम, माधो निवास कोठी, रानी महल आदि सकते हैं।Pc:Mukul pareek

बीकानेर

बीकानेर

नेशनल हाइवे का आखिरी पड़ाव है राजस्थान की नगरी बीकानेर , जो अपनी लजीज नमकीन और मिठाई के लिए जाना जाता है। पर्यटक यहां लक्ष्मी निवास, जूनागढ़ किला और कई भव्य मन्दिरों को देख सकते हैं। इसके अलावा यहां हर साल जनवरी माह में ऊंट मेला आयोजित किया जाता है, जिसमे आप ऊँटों की रेस, जैसी प्रतियोगितायों को देख सकते हैं।Pc:Sachinsonkusare85

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X